- Home
- Chhattisgarh
- इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड : संस्था के सदस्य सेवानिवृत्त भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को दी गई विदाई : सेवानिवृत्त वरिष्ठ कर्मी सोसाइटी के सदस्य हमारे मार्गदर्शक की भूमिका में- बृजबिहारी मिश्र
इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड : संस्था के सदस्य सेवानिवृत्त भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को दी गई विदाई : सेवानिवृत्त वरिष्ठ कर्मी सोसाइटी के सदस्य हमारे मार्गदर्शक की भूमिका में- बृजबिहारी मिश्र
👉 रिटायर सदस्य को स सम्मान विदाई देते हुए संस्था के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों की प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई सह संस्था में जमा उनकी निधियों का अंतिम भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माह सितंबर-2024 और उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का खातादेय चेक देकर सम्मानित किया।
शुरुआत में अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने इन सभी वरिष्ठ कर्मियों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि भविष्य में भी यह सभी साथी हमारे मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे । उन्होंने जीवन के नए पड़ाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्यों से हमारी सोसाइटी के संबंध हमेशा प्रगाढ़ बने रहेंगे। इन सेवानिवृत्त कर्मियों में रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सेवा सिंह, ब्लास्ट फर्नेस से रविंद्र बरगढ़,सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस से प्रभु राम पटेल, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से तिलेश्वर तारम,कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से प्रदीप कुमार साखरकर,हीरालाल वर्मा, श्याम मनोहर सिंह,विश्वनाथ भट्टाचार्य मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट से फलधर शर्मा, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स) से निरंजन कुमार साहू,प्लेट मिल से कृष्ण, मेडिकल से श्रीमती पुष्पा, शिक्षा विभाग से राकेश कुमार शुक्ला,सीईडी से बी. डेविड, हॉर्टिकल्चर से राजकुमार अग्रवाल, मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल से राजेश प्रसाद,पीएसडीपी से मोहन बिसाई, एजुकेशन से रिफत अंजुम अली, ब्लास्ट फर्नेस से टेरसराम कांत, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से प्रशांत कुमार पटेरिया, सीडीसीपी से आरके तिवारी,पीएचईडी से पवन कुमार, प्लेट मिल से देवप्रसाद,जे के घोष, डीके चतुर्वेदी और सिंटर प्लांट-3 से राजकुमार शामिल हैं।
सम्मान के दौरान रिटायर कर्मियों में आर के वर्मा और रमेश तिवारी सहित कई अन्य ने भी अपनी बात रखी और अपना सेवाकाल याद करते हुए सोसाइटी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन संचालक मंडल सदस्य जे के गहिने ने व्यक्त दिया।
०००