- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र : बीएसपी प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सीओ-सीसीडी तरुण कनरार को सेवानिर्वत्त पर दी भावभीनी विदाई : विदाई समारोह में तरुण कनरार की पत्नी सुतापा कनरार भी उपस्थित थीं
भिलाई इस्पात संयंत्र : बीएसपी प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सीओ-सीसीडी तरुण कनरार को सेवानिर्वत्त पर दी भावभीनी विदाई : विदाई समारोह में तरुण कनरार की पत्नी सुतापा कनरार भी उपस्थित थीं
👉 भिलाई : स्टील क्लब सेक्टर-8 में आयोजित विदाई समारोह में…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी श्री तरुण कनरार को 31 अक्टूबर 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति पर स्टील क्लब, सेक्टर-8 में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में भावभीनी विदाई दी। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एवं सीसीडी) श्री तरुण कनरार को सम्मानित किया। श्री कनरार के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सुतापा कनरार भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ सपत्निक उपस्थित थे।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने बीएसपी प्रबंधन की ओर से श्री तरुण कनरार को विदाई दी और सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की। श्री दासगुप्ता ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में उनकी लंबी सेवा अवधि के दौरान उनके सराहनीय योगदान के लिए श्री कनरार की सराहना की।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एवं सीसीडी) श्री तरुण कनरार ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में अपने सेवा अनुभव और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। सिरेमिक इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री के साथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी श्री तरुण कनरार, 01 जुलाई 1989 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में शामिल हुए। श्री तरुण कनरार ने सेल-बीएसपी के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य किया और जून 2012 में उप महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) बनें। सितंबर 2019 में उन्हें कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया। जून 2021 में मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रेक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग) के पद पर पदोन्नत हुए और फरवरी 2023 में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) के रूप में नियुक्त किया गया। अगस्त 2024 में उन्हें बीएसपी के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के रूप में पदोन्नत किया गया। श्री तरुण कनरार अंततः 31 अक्टूबर 2024 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हुए।
०००