- Home
- Chhattisgarh
- ‘विद्योत्तमा साहित्य सम्मान’ : विद्योत्तम फाउंडेशन नासिक महाराष्ट्र द्वारा छत्तीसगढ़ भिलाई के कवि गोविंद पाल की काव्य संग्रह ‘महज ये वायरस नहीं’ को राष्ट्रीय सम्मान के लिए शामिल किया गया : ये सम्मान गोविंद पाल को स्व. अलोक भट्टाचार्य मुंबई की स्मृति में ‘विद्योत्तमा साहित्य भास्कर सम्मान’ 5 जनवरी 2025 को एक समारोह में दिया जाएगा
‘विद्योत्तमा साहित्य सम्मान’ : विद्योत्तम फाउंडेशन नासिक महाराष्ट्र द्वारा छत्तीसगढ़ भिलाई के कवि गोविंद पाल की काव्य संग्रह ‘महज ये वायरस नहीं’ को राष्ट्रीय सम्मान के लिए शामिल किया गया : ये सम्मान गोविंद पाल को स्व. अलोक भट्टाचार्य मुंबई की स्मृति में ‘विद्योत्तमा साहित्य भास्कर सम्मान’ 5 जनवरी 2025 को एक समारोह में दिया जाएगा
• कवि गोविंद पाल
[ अध्यक्ष, ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ छत्तीसगढ़ ]
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
‘विद्योत्तम फाउंडेशन’ द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला देश का प्रतिष्ठित ‘विद्योत्तम साहित्य भास्कर सम्मान’ इस वर्ष बांग्ला-हिंदी के कवि गोविंद पाल को एक भव्य समारोह में 5 जनवरी’ 2025 को नासिक महाराष्ट्र में दिया जाएगा. यह सम्मान गोविंद पाल की सर्वोत्तम काव्यकृति ‘महज ये वायरस नहीं’ के लिए दिया जा रहा है.
गोविंद पाल की अनेकों प्राप्त पुरुस्कृत में इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है-
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, मुख्य संरक्षक कैलाश कुमार जैन बरमेचा, ‘मुक्तकंठ’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, बृजेश मलिक, प्रकाशचंद्र मण्डल, दुलाल समाद्दार, पल्लव चटर्जी, रविंद्रनाथ देबनाथ, वीरेंद्रनाथ सरकार, पं. वासुदेव भट्टाचार्य, ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल, भूषण चिपड़े, डॉ. बीना सिंह ‘रागी’, आलोक कुमार चंदा और ‘मुक्तकंठ’ के सभी सदस्य.
• शुभकामना बधाई-
• ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’
• ‘छत्तीसगढ़ आसपास’
• ‘आरम्भ’
०००