- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना एवं सम्मान समारोह : ‘वीणापाणि साहित्य समिति’ के तत्वावधान में राज्य का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया : सीताराम साहू ‘श्याम’ और डॉ. बलदाऊ राम साहू को इस वर्ष का ‘वीणापाणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना एवं सम्मान समारोह : ‘वीणापाणि साहित्य समिति’ के तत्वावधान में राज्य का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया : सीताराम साहू ‘श्याम’ और डॉ. बलदाऊ राम साहू को इस वर्ष का ‘वीणापाणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया
👉 सीताराम साहू ‘श्याम’ और डॉ. बलदाऊ राम साहू को ‘वीणापाणि सम्मान’ से सम्मानित करते हुए समिति के पदाधिकारी
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [दुर्ग]
वीणापाणि साहित्य समिति दुर्ग द्वारा”छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना एवं सम्मान समारोह” का 25 वाँ आयोजन श्री सीताराम साहूजी “श्याम”वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार की अध्यक्षता एवं माननीय श्री गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बी.के.वर्मा अध्यक्ष राज्य पेंशनर एशोसिएशन(छ.ग.),तथा श्री अखिलेश शर्मा अध्यक्ष अविरल समग्र विकास एवं जनकल्याण समिति मिनाक्षी नगर दुर्ग तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्री बलदाऊ राम साहूजी अध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारती (छ.ग.),एवं सदस्य छ.ग.शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग उपस्थित थे।
समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र देवाँगन ने बताया कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की घोषणा के पूर्व संध्या से ही यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है ।समारोह की दृष्टि से इस वर्ष 25वाँ आयोजन है। प्रतिवर्ष किसी विशेष क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त व्यक्तित्व का सम्मान किया जाता है। इस वर्ष श्री सीताराम साहूजी “श्याम” वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार तथा श्री बलदाऊ राम साहू जी अध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारती एवं छ.ग.शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री बलदाऊ राम साहू जी ने “छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,संस्कार एवं परम्परा ” विषय पर व्याख्यान दिया।
अध्यक्षता कर रहे श्री सीताराम साहूजी ने अपने उद्बोधन के दौरान अपनी कालजयी रचना ” बूझो बूझो गोरखना अमरित वाणी, तथा ” बेटी मया के खदान होथे” सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
काव्य पाठ करने वालों में समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र देवाँगन के साथ साथ उपाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, महासचिव श्री अनूप दुबे,कोषाध्यक्ष श्री हर्ष साहू,सलाहकार डाँं संजय दानी,कार्यकारिणी सदस्य श्री घनश्याम सोनी,शारदा प्रसाद पाण्डेय, राजनारायण श्री वास्तव,दिनेश गुप्ता, गोपाल शर्मा,कमलेश तिवारी के अलावा इस्माइल शाद बिलासपुरी, नौशाद सिदि्धकी,रामह्दय वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, रियाज गौहर अली,टी.आर.कोशरियाअलकरहाजी, डाँं श्री मति बीना रागी,शुचिभवि जी,श्री मति निशा साहू,बैकुण्ठ महानंद, श्री सुरेश बंछोरजी,माधोप्रीत गोस्वामीजी तथा अन्य सम्माननीय कवियों के अलावा राज्य पेंशनर एशोसिएशन के सम्माननीय सदस्यगण,समर्पण मानस महिला मंडली के अध्यक्ष श्री मति दुलारी वर्मा, सचिव श्री मति किरण वर्मा एवं सदस्यगण,अविरल समिति मिनाक्षी नगर के सदस्य श्री सुरेश कुकड़ेजी, एम.एन.वर्माजी, रविसिंगन दुपे जी,राजेश तिवारी जी, संजय सिरोड़ जी,सुरेश गौतमजी, तथा अन्य सदस्यों के अलावा गणेशोत्सव समिति के सदस्यगण तथा सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
उपस्थित सभी कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गयातथा अंत में फुलझड़ी जलाकर” छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना “के उपलक्ष्य में खुशी व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ‘ वीणापाणि साहित्य समिति’ के उपाध्यक्ष यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’ और आभार व्यक्त घनश्याम सोनी ने किया.
०००००