- Home
- Chhattisgarh
- चर्चा गोष्ठी : कवि अंजन कुमार के काव्य संग्रह ‘स्वप्न में डूबी एक नाव’ पर चर्चा गोष्ठी : 10 नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में : आलेख पाठ कवि रजत कृष्ण एवं अध्यक्षता आलोचक जय प्रकाश करेंगे : प्रमुख वक्ता होंगे – प्रो. सियाराम शर्मा, नासिर अहमद सिकंदर, कैलाश बनवासी, मीता दास, घनश्याम त्रिपाठी और इंद्र कुमार राठौर
चर्चा गोष्ठी : कवि अंजन कुमार के काव्य संग्रह ‘स्वप्न में डूबी एक नाव’ पर चर्चा गोष्ठी : 10 नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में : आलेख पाठ कवि रजत कृष्ण एवं अध्यक्षता आलोचक जय प्रकाश करेंगे : प्रमुख वक्ता होंगे – प्रो. सियाराम शर्मा, नासिर अहमद सिकंदर, कैलाश बनवासी, मीता दास, घनश्याम त्रिपाठी और इंद्र कुमार राठौर
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई-दुर्ग]
भिलाई : शहर के चर्चित युवा कवि अंजन कुमार के काव्य संग्रह ‘स्वप्न में डूबी एक नाव’ पर चर्चा होने जा रही है। काव्य कृति पर चर्चा जन संस्कृति मंच की दुर्ग-भिलाई इकाई द्वारा हिंदी विभाग, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहयोग से किया जाएगा। कवि अंजन कुमार के पहले काव्य संग्रह ‘स्वप्न में डूबी एक नाव’ की चर्चा गोष्ठी में जाने-माने ख्याति प्राप्त आलोचक, लेखक संस्कृति कर्मी और बुद्धिजीवी शामिल होंगे. यह महत्वपूर्ण आयोजन 10 नवम्बर {रविवार} को दोपहर 3.30 बजे ‘कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय’ के सभागार में आयोजित है. इसमें अपनी प्रतिनिधि कविताओं का पाठ अंजन कुमार द्वारा किया जाएगा.
चर्चा गोष्ठी में आलेख पाठ ‘बागबाहरा’ के चर्चित कवि रजत कृष्ण का होगा. अध्यक्षता प्रसिद्ध आलोचक प्रो. जय प्रकाश होंगे. कार्यक्रम में वक्ता होंगे- प्रो. सियाराम शर्मा, नासिर अहमद सिकंदर, कैलाश बनवासी, मीता दास, घनश्याम त्रिपाठी और इंद्रकुमार राठौर. संचालन अशोक तिवारी करेंगे.
👉 • कृतिकार कवि डॉ. अंजन कुमार
डॉ.अंजन कुमार देश के जाने- माने कवि व लेखक हैं. वे वर्तमान में ‘कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय’ के हिंदी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं.
०००००