- Home
- Chhattisgarh
- काव्य गोष्ठी : बांग्ला-हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाशचंद्र मण्डल के निवास में सरस आत्मीय काव्य गोष्ठी सम्पन्न : उपस्थित रचनाकारों ने कविता पाठ किया
काव्य गोष्ठी : बांग्ला-हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाशचंद्र मण्डल के निवास में सरस आत्मीय काव्य गोष्ठी सम्पन्न : उपस्थित रचनाकारों ने कविता पाठ किया
👉 • आयोजक प्रकाशचंद्र मण्डल और श्रीमती सुमिता प्रकाशचंद्र मण्डल का अभिवादन करते हुए उपस्थित रचनाकार
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई नगर सेक्टर-4 प्रकाश चंद्र मण्डल के निवास : 8 नवम्बर : अंचल के बांग्ला- हिंदी के वरिष्ठ कवि प्रकाशचंद्र मण्डल के साहित्यिक निवास में सादर आमंत्रित रचनाकारों की उपस्थिति में बौद्धिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि, ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के महासचिव एवं पुलिस अधीक्षक {सीआईडी} नरेंद्र कुमार सिक्केवाल थे.
👉 • मुख्यअतिथि नरेंद्र कुमार सिक्केवाल उद्बोधन देते हुए…
इस अवसर पर ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्यक्ष,चर्चित कवि गोविंद पाल, बांग्ला लिटिल मेंगज़ीन ‘मध्य बलय’ के संपादक कवि दुलाल समाद्दार, ग़ज़लकार डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, मो. हाजी रियाज खान गौहर, बांग्ला की चर्चित कवियित्री श्रीमती सोमाली शर्मा, राष्ट्रवादी कवि ब्रिजेश मलिक, हिंदुत्ववादी कवि पं. वासुदेव भट्टाचार्य, वीरेंद्रनाथ सरकार, बांग्ला-हिंदी के गंभीर कवि पल्लव चटर्जी, प्रगतिशील कवि शिवमंगल सिंह, रविंद्रनाथ देबनाथ, श्रीमती सुमिता प्रकाशचंद्र मण्डल, अनुभव मण्डल उपस्थित थे.
प्रारंभ में उपस्थित रचनाकारों ने काव्य गोष्ठी की मेजबानी व आयोजक प्रकाशचंद्र मण्डल और श्रीमती सुमिता मण्डल का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिवादन किया. गोविंद पाल ने सरस्वती वंदना कर काव्य गोष्ठी प्रारंभ किया.
काव्य गोष्ठी में सम सामयिकी, सामाजिक कुठाराघात, हास्य, प्रगतिशील व समकालीन, ग़ज़ल, हज़ल की रचना हिंदी व बांग्ला में पाठ हुआ. मुख्यअतिथि नरेंद्र कुमार सिक्केवाल और आयोजक प्रकाशचंद्र मण्डल ने भी कविता पाठ किया.
संचालन गोविंद पाल और आभार व्यक्त प्रकाशचंद्र मण्डल ने किया.
[ • रपट प्रदीप भट्टाचार्य ]
०००००