- Home
- Chhattisgarh
- गुजरात की डॉ.आशा सिंह सिकरवार को मिला ‘अदबी उड़ान संस्था’ का राष्ट्रीय सम्मान : यह सम्मान डॉ.आशा सिंह सिकरवार को ‘अदबी उड़ान संस्था’ के 9वें राष्ट्रीय पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह 16 नवम्बर को ‘राजस्थान साहित्य अकादमी’ द्वारा प्रदान किया जाएगा
गुजरात की डॉ.आशा सिंह सिकरवार को मिला ‘अदबी उड़ान संस्था’ का राष्ट्रीय सम्मान : यह सम्मान डॉ.आशा सिंह सिकरवार को ‘अदबी उड़ान संस्था’ के 9वें राष्ट्रीय पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह 16 नवम्बर को ‘राजस्थान साहित्य अकादमी’ द्वारा प्रदान किया जाएगा
2 months ago
213
0
👉 साहित्यकार डॉ. आशा सिंह सिकरवार
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [गुजरात]
डॉ. आशा सिंह सिकरवार, लोक चिंतन पत्रिका ब्यूरो चीफ गुजरात, साहित्य टीवी दिल्ली गुजरात ब्यूरो चीफ,
हिंदी विश्व शोध संवर्धन अकादमी गुजरात अध्यक्ष को इस वर्ष का अदबी उड़ान संस्था द्वारा विशिष्ट साहित्यकार का पुरस्कार व सम्मान मिला ।
डाॅ .आशा सिंह सिकरवार के कविता संग्रह स्त्री की गंध को हाल ही में कादम्बरी अलंकरण से सम्मानित किया गया ।
पुनः उनकी पुस्तक स्त्री की गंध (काव्य संग्रह ) को अदबी उड़ान संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव की बात है ।
नई कविता में विशिष्ट स्थान बना चुकी डाॅ आशा सिंह सिकरवार अहमदाबाद गुजरात के गुजरात विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं । उनकी लेखनी विविध विधाओं में निरंतर सक्रिय हैं ।
०००००