- Home
- Chhattisgarh
- पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्व विद्यालय के समन्वयक डॉ. डीएन शर्मा को दी गई गरिमामय विदाई : विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वंश गोपाल सिंह ने शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्व विद्यालय के समन्वयक डॉ. डीएन शर्मा को दी गई गरिमामय विदाई : विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वंश गोपाल सिंह ने शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
👉 • डॉ. डीएन शर्मा को विदाई सम्मान देते हुए
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
पं सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविधालय, छत्तीसगढ़, बिलासपुर दुर्ग स्थित क्षेत्रीय केन्द्र में गत 5 वर्षों तक के क्षेत्रीय समन्वयक के रूप में अपना कार्यकाल को सफलता पूर्वक पूर्ण करने डॉ. डी एन शर्मा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वंश गोपाल सिंह ने शॉल और श्रीफल देकर डॉ शर्मा को सम्मानित किया। कुलपति डॉ सिंह ने विश्वविधालय के उद्देश्यों के अनुरूप दायित्व के निर्वहन तथा दूरस्थ शिक्षा के विस्तार में डॉ शर्मा के उत्कृष्ट सहभागिता और समर्पित सेवाओं की सराहना की । उन्होंने कहा कि विश्वविधालय के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों में दुर्ग के क्षेत्रीय केंद्र को सर्वश्रेष्ठ बनाये रखने में डॉ. शर्मा जी योगदान रहा है । निवर्तमान डॉ शर्मा ने इस अवसर पर अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कुलपति डॉ सिंह और विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया । क्षेत्रीय केंद्र-दुर्ग नव-नियुक्त प्रभारी सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आलोक चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सहा. कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती नीलम सिंह ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अर्चना त्रिपाठी, प्रो वाई पी पटेल, डॉ एन एस पटेल, डॉ दुर्गा राव, डॉ संतोष शर्मा सहित प्राध्यापकगण तथा कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये जानकारी डॉ. आलोक चंद्राकर ने दी.
०००००