- Home
- Chhattisgarh
- ‘भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ’ : बाल दिवस पर आयोजित समारोह में बच्चों द्वारा अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान और बुजुर्गों द्वारा बच्चों का सम्मान कर नई परंपरा की शुरुआत की : समारोह में 75 वर्ष से अधिक उम्र के 35 वरिष्ठ नागरिकों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 25 वरिष्ठ नागरिकों का बच्चों द्वारा सम्मान किया गया
‘भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ’ : बाल दिवस पर आयोजित समारोह में बच्चों द्वारा अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान और बुजुर्गों द्वारा बच्चों का सम्मान कर नई परंपरा की शुरुआत की : समारोह में 75 वर्ष से अधिक उम्र के 35 वरिष्ठ नागरिकों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 25 वरिष्ठ नागरिकों का बच्चों द्वारा सम्मान किया गया
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
वरिष्ठ नागरिक महासंघ भिलाई के तत्वावधान में ‘बाल दिवस’ के अवसर पर सियान सदन, शांति नगर में ‘वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान किया गया और बड़े बुजुर्गो ने बच्चों का सम्मान कर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। समारोह में 75 वर्ष से अधिक उम्र के 35 वरिष्ठ नागरिकों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 25 वरिष्ठ नागरिकों का बच्चों द्वारा सम्मान किया गया। समारोह में हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख शुभांकर बिस्वास मुख्य अतिथि तथा महासंघ के सलाहकार एवं देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन विशेष अतिथि थे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने की। सम्मान पाकर जहां बुजुर्गों के चेहरे खिले उठे, वहीं बच्चों में बड़ों के लिए आदर एवं सम्मान का भाव परिलक्षित हुआ।
बाल दिवस समारोह के आरंभ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं उनका बच्चों के प्रति प्रेम का स्मरण कर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया। इस आयोजन में गांधी विद्यापीठ, कोसा नगर के विद्यार्थी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे।
मुख्य अतिथि शुभांकर बिस्वास ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों द्वारा बुजुर्गों का सम्मान करना और बुजुर्गों द्वारा बच्चों का सम्मान करना एक नई एवं अच्छी परंपरा है। विशेष अतिथि घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि बच्चों द्वारा बुजुर्गों के सम्मान से बच्चों को अच्छा संस्कार मिलता है और जनरेशन गैप कम होता है। इससे बुजुर्गों को प्यार, अपनापन एवं खुशी मिलेगी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हितों के संरक्षण एवं उनके कल्याण के लिए किए जा रहे रचनात्मक गतिविधियां की जानकारी दी। एक अन्य कार्यक्रम में शनिवार की संध्या समय सियान सदन हाउसिंग बोर्ड में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कल्याण के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, अर्चना मूले, महासचिव गजानंद साहू, जे.आर. साहू, जियालाल चौधरी, एम.एल. कश्यप, एच. के. बिसेन, रतनलाल गोयल, एन. पी. मिश्रा, डॉ कांतिलाल विश्वकर्मा, बाबूलाल साहू, धानेश्वर निर्मल छाया विश्वकर्मा, जयति साहू, आदि सहित अनेक सियान सदनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह का संचालन महासचिव गजानंद साहू ने एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष अर्चना मूले ने किया।
• समारोह की झलकियाँ-
• ये जानकारी ‘भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ’ के प्रमुख सलाहकार एवं प्रवक्ता घनश्याम कुमार देवांगन ने दी.
०००००