- Home
- Chhattisgarh
- युवा ओज के कवि ओमवीर करन को संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश में मिला ‘अखिल भारतीय कादम्बरी साहित्यकार-पत्रकार अलंकरण सम्मान’ समारोह में मिला ‘कादम्बरी सम्मान’
युवा ओज के कवि ओमवीर करन को संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश में मिला ‘अखिल भारतीय कादम्बरी साहित्यकार-पत्रकार अलंकरण सम्मान’ समारोह में मिला ‘कादम्बरी सम्मान’
👉 ‘कादम्बरी सम्मान’ ग्रहण करते हुए छत्तीसगढ़ भिलाई के चर्चित कवि ओमवीर करन
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
संस्कारधानी जबलपुर की प्रतिष्ठित साहित्यिक सामजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कादम्बरी द्वारा जबलपुर में आयोजित वार्षिक “अखिल भारतीय कादम्बरी साहित्यकार -पत्रकार अलंकरण सम्मान समारोह” में ओमवीर करन को उनके आध्यात्मिक, सामाजिक साहित्य लेखन के लिये स्व. देवीचरण नेमा स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया |जिसके अंतर्गत वैजन्ती माला, शाल, प्रतीक चिन्ह, स्मारिका, सम्मान राशि औऱ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | उन्हें ये सम्मान छह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर संतोष जैन भोपाल, आचार्य भगवत दुबे औऱ देवीचरण नेमा के पुत्र श्री संतोष नेमा ने प्रदान किया.
कादम्बरी सम्मान के लिए देश भर से 700 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी. सम्मान समारोह 9 नवम्बर को शहीद स्मारक भवन जबलपुर में आयोजित हुआ था.
ओमवीर करन भिलाई इस्पात संयंत्र में इंजीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं.
०००००