- Home
- Chhattisgarh
- संयंत्र की खबरें : भिलाई के 4 सहित सेल में 21 मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बने : भिलाई के डॉ. एम रविंद्रनाथ, अनीश सेनगुप्ता, पी के सरकार और एस के गजभिये कार्यपालिक निदेशक बने
संयंत्र की खबरें : भिलाई के 4 सहित सेल में 21 मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बने : भिलाई के डॉ. एम रविंद्रनाथ, अनीश सेनगुप्ता, पी के सरकार और एस के गजभिये कार्यपालिक निदेशक बने
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई इस्पात संयंत्र]
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत 21 मुख्य महाप्रबंधकों और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगणों को 15 नवंबर, 2024 को कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चार मुख्य महाप्रबंधकगण भी कार्यपालक निदेशक बनाये गए हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा एवं कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी, सेफी के चेयरमेन एवं ऑफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महाप्रबंधक (एचआर-ईई) श्री श्रीकांत रामाराजू, महासचिव (बीएसपी-ओए) श्री परविंदर सिंह समेत संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में डॉ. एम रवींद्रनाथ, श्री अनीश सेनगुप्ता, श्री पी के सरकार और श्री एस के गजभिये को 15 नवंबर, 2024 की शाम को इस्पात भवन, भिलाई के प्रभारी निदेशक के सभागार में आयोजित एक समारोह में पदोन्नति आदेश प्रदान किया गया| इस अवसर पर सभी पदोन्नत कार्यपालक निदेशक अपने-अपने जीवनसाथियों के साथ उपस्थित थे।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), कॉरपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी 21 पदोन्नत कार्यपालक निदेशकों की सूची के अनुसार, श्री अनीश सेनगुप्ता, जो मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम-बीएसपी) के पद पर कार्यरत थे, को सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. एम रवींद्रनाथ जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं) के पद पर कार्यरत थे, को सेल-बीएसपी में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इसके साथ ही श्री एस के गजभिये, जो मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एमएंडयू-बीएसपी) के पद पर कार्यरत थे, को सेल में कार्यपालक निदेशक (सीएफपी, चंद्रपुर) के पद पर पदोन्नत किया गया है, जबकि श्री पी के सरकार, जो भिलाई स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) के पद पर कार्यरत थे, कार्यपालक निदेशक (एसएसपी) सेलम का कार्यभार संभालेंगे।
निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने पदोन्नत कार्यपालक निदेशक और उनके जीवनसाथियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे पास सही काम के लिए सही व्यक्ति है। मैं आपसे स्मार्ट वर्किंग, ईमानदारी, नेतृत्व और अलग तरह से सोचने पर ध्यान देने का आग्रह करता हूं।
सम्मानित अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी पदोन्नत कार्यपालकों को बधाई दी तथा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही सेल स्तर पर 11 उच्चाधिकारियों के स्थानांतरण और नवीन पद-स्थापना के आदेश भी जारी किये गए हैं.
21 EDs appointed in SAIL : 04 CGMs of SAIL-BSP among the 21 promotee EDs
21 CGMs and CGM in-charges working at various units of Steel Authority of India Limited (SAIL), have been promoted as Executive Directors on 15th November 2024. Four Chief General Managers of SAIL-Bhilai Steel Plant have become Executive Directors (EDs).
Shri Anirban Dasgupta, Director I/c (BSP) handed over the promotion orders to Dr. M. Ravindranath, Shri. P K Sarkar, Shri S K Gajbhiye, and Shri. Anish Sengupta at Director In-charge Conference Hall, Ispat Bhawan, Bhilai on the evening of 15th November 2024. All the promotee EDs were present on this occasion with their respective spouses. Shri. Anjani Kumar, ED (Works), Shri S. Mukhopadhyay, ED (Projects), Shri A K Chakraborty, ED (MM), Dr. A K Panda, ED (F&A), and Shri. B K Giri, ED (Mines) were present on this occasion along with Shri. N K Banchhor, Chairman (SEFI), & President (BSP-OA), Shri. Shrikant Ramaraju, GM (HR-EE), Shri. Parvinder Singh, Gen. Secy. (BSP-OA), and other Senior Officials of the Plant.
As per the list of 21 promotee Executive Directors released by the Steel Authority of India Limited (SAIL), Corporate Office, New Delhi, Shri Anish Sengupta, who was working as CGM (URM-BSP), has been appointed as Executive Director (Projects) in SAIL-Bokaro Steel Plant, whereas Dr. M Ravindranath, who was working as CMO I/c (M&HS), has been promoted and appointed as Executive Director (M&HS), at SAIL-BSP
It is also noteworthy that Shri SK Gajbhiye, who was serving the post of CGM I/c (M&U – BSP) has been promoted to become Executive Director (CFP, Chandrapur) in SAIL, while Shri. PK Sarkar, who was working as CGM I/c (Services) at Bhilai Steel Plant, will take charge of ED (SSP) Salem.
Shri. Anirban Dasgupta, Director I/c (SAIL-BSP) congratulated the promoted EDs and their spouses, and wished them a bright future. It is a matter of pride that we have the right person for the right job. I urge you to focus on smart working, integrity, leadership, and thinking laterally, said Shri. Anirban Dasgupta.
Respective guests and dignitaries also congratulated the promoted EDs and wished them a bright future at Steel Authority of India Limited (SAIL).
०००००