- Home
- Chhattisgarh
- बांग्ला-हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि व नाट्यकार प्रकाशचंद्र मण्डल को बांग्ला में लिखी उनकी कविता को तीन विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया
बांग्ला-हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि व नाट्यकार प्रकाशचंद्र मण्डल को बांग्ला में लिखी उनकी कविता को तीन विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया
2 hours ago
23
0
प्रकाशचंद्र मण्डल विगत कई वर्षों से बांग्ला लेखन में सक्रिय हैं. उनकी बांग्ला में 3 कविता संग्रह प्रकाशित हुई. देश के अलावा बांग्लादेश में भी उन्हें रचनात्मक योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है.
👉 • कवि प्रकाशचंद्र मण्डल
‘बांग्ला साहित्य संस्था’ द्वारा प्रकाशचंद्र मण्डल की कृति ‘तुमि ऐले ताई’, ‘बलाका साहित्य चर्चा परिषद्’ द्वारा दैनिक कविता सम्मानना सनद और ‘कबितार तांत घर से पछोन्देर कविता प्रीति र छोंआ’… सम्मान पत्रों से सम्मानित किया गया.
प्रकाशचंद्र मण्डल, बांग्ला भाषा योगदान के लिए समर्पित ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के उप सचिव हैं.
प्रकाशचंद्र मण्डल की 2 कविता संग्रह अतिजल्द प्रकाशित हो रही है.
निरंतर साहित्यिक योगदान के लिए अनंत बधाई.
• बंगीय साहित्य संस्था
• छत्तीसगढ़ आसपास
🙏