- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ रायपुर : जिले के एसएसपी संतोष सिंह ने पत्रकार आरके सोनी के एक सवाल के जवाब में बोले… क्या बोले, लिंक खोलकर देखें…?
छत्तीसगढ़ रायपुर : जिले के एसएसपी संतोष सिंह ने पत्रकार आरके सोनी के एक सवाल के जवाब में बोले… क्या बोले, लिंक खोलकर देखें…?
2 months ago
65
0
👉 • एसएसपी संतोष सिंह
रायपुर : जिले के सख्त मिजाज और सादगी पसंद तथा त्वरित कार्रवाई के लिए जाने वाले लोकप्रिय एसएसपी श्रीमान संतोष सिंह ने एक महत्वपूर्ण साक्षात्कार में बताया बताया कि अपराध की समीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में तीन प्रतिशत की कमी आई है। इसी तरह अन्य सवाल पुलिस आरक्षकों पर सख्ती आमासिवनी डबल मडर केस टिकरापारा मैकेनिक सुसाइड केस के संदर्भ में पूछे गए सवालों का स्पष्ट और सटीक उत्तर देकर कहा कि सभी मामलों की जांच चल रही है समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी। और अंचल में अमन शांति के लिए पुलिस की सक्रियता जारी रहेगी। अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों पर जांच के उपरांत कार्रवाई संभव है.
०००