- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र : हायर पेंशन के लिए ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ का निरंतर प्रयास सफलता की ओर, शीघ्र जारी हो पीपीओ- दिनेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष बीएमएस, चन्ना केशवलू, महामंत्री बीएमएस
भिलाई इस्पात संयंत्र : हायर पेंशन के लिए ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ का निरंतर प्रयास सफलता की ओर, शीघ्र जारी हो पीपीओ- दिनेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष बीएमएस, चन्ना केशवलू, महामंत्री बीएमएस
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर नवम्बर 2022 के पश्चात करीब-करीब 18000 मेंबर्स, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी थे. हायर पेंशन के लिए अप्लाई किया है.
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की आवश्यक बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।बैठक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय एवं महामन्त्री चन्ना केशवलू ने भारत माता,विश्वकरमा भगवान एवं दन्तोपंत ठेंगडी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।बैठक में अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए लगातार प्रयास जारी हैं ।
हायर पेंशन के लिए बीएमएस का निरंतर प्रयास सफलता की ओर, शीघ्र जारी हो पीपीओ – दिनेश कुमार पांडेय.चन्ना केशवलू
सुप्रीम कोर्ट के आर्डर नवंबर 2022 के पश्चात करीब करीब 18000 मेंबर्स जिसमें बीएसपी के रिटायर्ड एम्पलाइज भी थे हायर पेंशन के लिए अप्लाई किया.
भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग सीपीएफ ट्रस्ट द्वारा तेजी से उक्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए, कर्मचारियों के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए, आगे की कार्रवाई के लिए ईपीएफओ रायपुर को भेजा गया, इसी प्रकार सेवानिवृत कर्मचारियों को ईपीएफओ रायपुर द्वारा सीधे डिमांड लेटर भेजा गया, जिसमें से कुछ सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा डायरेक्टर रायपुर को डिमांड लेटर में मांगी गई धन राशि जमा भी की गई, जिसमें एक सेवानिवृत कर्मचारी को ईपीएफओ द्वारा पीपीओ पत्र भी जारी किया गया.
जानकारी देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अचानक मार्च 2024 में ईपीएफओ ने जमा की गई धनराशि को क्लास 11 बी सीपीएफ ट्रस्ट रूल का उल्लेख करते हुए जमा किए गए राशि को वापस करते हुए सीपीएफ ट्रस्ट को ट्रस्ट रूल में संशोधन के लिए कहा, यहीं से हायर पेंशन वाला मामला उलझा या मान के चलिए अनावश्यक उलझाया जाना ईपीएफओ रायपुर द्वारा शुरू हुआ, जबकि रूल 31 ए के हिसाब से वह सारे नियमों को ओवरराइड करता है और सब क्लास 10 भी क्लियर लिखता है कि अगर किसी भी प्रकार का अमेंडमेंट होता है जो कर्मचारी के अधिकतम लाभ के लिए हो वह मान्य होगा.
कुल मिलाकर स्थिति यह रही कि मामला “आर्टिफिशियल इंटेंशन” का प्रतीत होते हुए गोल-गोल ईपीएफओ रायपुर में घूमता रहा, भिलाई इस्पात मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलु, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीपीएफ ट्रस्टीयों इंद्रमणि मिश्रा, अनिल सिंह, दिल्ली राव का निरंतर प्रयास रहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग जिनका शुरू से ही इस विषय पर सराहनीय व तत्पर कार्य रहा, मांगी जानकारी और संशोधन को शीघ्र करके मामला आगे बढ़े, और तय समय के पूर्व यह सारी कार्रवाई पूरी करके ईपीएफओ रायपुर को भेजा भी गया.
यूनियन के अध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय द्वारा निरंतर रायपुर कार्यालय में कमिश्नर व अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र से शीघ्र मामले को सुलझाने के लिए रायपुर और दिल्ली ईपीएफओ ऑफिस लगातार प्रयास चलता रहा, अंततः भारतीय मजदूर संघ के अथक प्रयासों से सारे विषयों को ठीक करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर कार्यालय द्वारा मुख्यालय दिल्ली को भेज दिया गया है.
दिशा निर्देश हेतु रायपुर कार्यालय द्वारा पत्र दिल्ली को भेजे जाने के पश्चात यूनियन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय द्वारा निरंतर दिल्ली के विभागीय उच्च अधिकारियों से तथा व्यक्तिगत रूप से विभागीय मंत्री जी से मिलकर आग्रह किया गया है कि मामले का जल्द निराकरण हो. इसी संबंध में माननीय ट्रस्टीयों से लगातार यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडे संपर्क में है सीबीटी के ट्रस्टीयों से यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने आग्रह किया है की भिलाई छत्तीसगढ़ का प्रवास करें ताकि मामला शीघ्रता से हल हो, और बीएसपी कर्मियों को पीपीओ जारी होना शुरू हो.बैठक में संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सन्नीईपपन ,सीपी एफ ट्रस्टी डिल्ली राव,आई पी मिश्रा,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार, सुधीर गडेवाल, जगजीत सिंह, मृगेंद्र कुमार, गौरव कुमार, भूपेन्द्र बंजारे , वेंकट रमैया,पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय,भागीरथी चहायर पेंशन के लिए बीएमएस का निरंतर प्रयास सफलता की ओर, शीघ्र जारी हो पीपीओ – दिनेश कुमार पांडेय.
सुप्रीम कोर्ट के आर्डर नवंबर 2022 के पश्चात करीब करीब 18000 मेंबर्स जिसमें बीएसपी के रिटायर्ड एम्पलाइज भी थे हायर पेंशन के लिए अप्लाई किया.
भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग सीपीएफ ट्रस्ट द्वारा तेजी से उक्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए, कर्मचारियों के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए, आगे की कार्रवाई के लिए ईपीएफओ रायपुर को भेजा गया, इसी प्रकार सेवानिवृत कर्मचारियों को ईपीएफओ रायपुर द्वारा सीधे डिमांड लेटर भेजा गया, जिसमें से कुछ सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा डायरेक्टर रायपुर को डिमांड लेटर में मांगी गई धन राशि जमा भी की गई, जिसमें एक सेवानिवृत कर्मचारी को ईपीएफओ द्वारा पीपीओ पत्र भी जारी किया गया.
जानकारी देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अचानक मार्च 2024 में ईपीएफओ ने जमा की गई धनराशि को क्लास 11 बी सीपीएफ ट्रस्ट रूल का उल्लेख करते हुए जमा किए गए राशि को वापस करते हुए सीपीएफ ट्रस्ट को ट्रस्ट रूल में संशोधन के लिए कहा, यहीं से हायर पेंशन वाला मामला उलझा या मान के चलिए अनावश्यक उलझाया जाना ईपीएफओ रायपुर द्वारा शुरू हुआ, जबकि रूल 31 ए के हिसाब से वह सारे नियमों को ओवरराइड करता है और सब क्लास 10 भी क्लियर लिखता है कि अगर किसी भी प्रकार का अमेंडमेंट होता है जो कर्मचारी के अधिकतम लाभ के लिए हो वह मान्य होगा.
कुल मिलाकर स्थिति यह रही कि मामला “आर्टिफिशियल इंटेंशन” का प्रतीत होते हुए गोल-गोल ईपीएफओ रायपुर में घूमता रहा, भिलाई इस्पात मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलु, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीपीएफ ट्रस्टीयों डिल्ली राव,इंद्रमणि मिश्रा, का निरंतर प्रयास रहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग जिनका शुरू से ही इस विषय पर सराहनीय व तत्पर कार्य रहा, मांगी जानकारी और संशोधन को शीघ्र करके मामला आगे बढ़े, और तय समय के पूर्व यह सारी कार्रवाई पूरी करके ईपीएफओ रायपुर को भेजा भी गया.
यूनियन के अध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय द्वारा निरंतर रायपुर कार्यालय में कमिश्नर व अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र से शीघ्र मामले को सुलझाने के लिए रायपुर और दिल्ली ईपीएफओ ऑफिस लगातार प्रयास चलता रहा, अंततः भारतीय मजदूर संघ के अथक प्रयासों से सारे विषयों को ठीक करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर कार्यालय द्वारा मुख्यालय दिल्ली को भेज दिया गया है.
दिशा निर्देश हेतु रायपुर कार्यालय द्वारा पत्र दिल्ली को भेजे जाने के पश्चात यूनियन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चनना केशवलू ने दिल्ली के विभागीय उच्च अधिकारियों से तथा व्यक्तिगत रूप से विभागीय मंत्री जी से मिलकर आग्रह किया गया है कि मामले का जल्द निराकरण हो. इसी संबंध में माननीय ट्रस्टीयों से लगातार यूनियन अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय एवं संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू से लगातार संपर्क में है सीबीटी के ट्रस्टीयों से यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने आग्रह किया है की भिलाई छत्तीसगढ़ का प्रवास करें ताकि मामला शीघ्रता से हल हो, और बीएसपी कर्मियों को पीपीओ जारी होना शुरू हो.बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,आई पी मिश्रा ,मृगेंद्र कुमार, सुधीर गडेवाल,जगजीत सिंह,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार, भूपेन्द्र बंजारे, ए वेंकट रमैया, नवनीत हरदेल, भागीरथी चन्द्राकर, राजीव सिंह, संजय कुमार साकुरे,ए नागराजू, पूरन लाल साहू,जगन्नाथ नाले, प्रकाश सोनी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, विवेक कुमार सिंह उपस्थित रहे।
०००