- Home
- Chhattisgarh
- ‘अगासदिया मिनीमाता स्मृति सम्मान-2024’ : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को इस वर्ष का ‘अगासदिया’ सम्मान से सम्मानित किया गया
‘अगासदिया मिनीमाता स्मृति सम्मान-2024’ : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को इस वर्ष का ‘अगासदिया’ सम्मान से सम्मानित किया गया
👉 डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को ‘अगासदिया मिनीमाता स्मृति सम्मान-2024’ से सम्मानित करती हुई राजमाता फुलवा देवी कांगे
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [ग्राम- बघमार]
गौरव ग्राम बघमार में श्री मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था नई दिल्ली द्वारा आयोजित अगासदिया कंगला माझी सम्मान समारोह में राजमाता फुलवा देवी कांगे, राजकुमार कुम्भ देव कांगे एवं वरिष्ठ साहित्यकार परदेसी राम वर्मा जी के कर कमलों से डॉ.सोनाली चक्रवर्ती को पूरे छत्तीसगढ़ में सेवा, जागरण व प्रेरणा के कार्य हेतु मिनीमाता स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री चोवा राम बादल को अगासदिया संत पवन दीवान सम्मान, श्री रामनाथ साहू को अगासदिया
हरि ठाकुर सम्मान, श्री कमलेश चंद्राकर को अगासदिया नारायण लाल परमार सम्मान, श्री चूड़ामणि पत्र को अगासदिया कंगला माझी सम्मान, श्री अशोक साहू ‘आकाश’ को अगासदिया शहिद दुर्वासा लाल निषाद सम्मान 2024 प्रदान किया गया.
समारोह में 10 राज्यों के हजारों मांझी सरकार के सैनिक व आदिवासी उपस्थित हुए.
०००००