- Home
- Chhattisgarh
- समाजसेवी टी जया रेड्डी को प्रदेश सहकार भारती {महिला प्रकोष्ठ} भिलाई-दुर्ग महानगर का जिला संयोजक बनाया गया : यह नियुक्ति ‘सहकार भारती’ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी व प्रदेश महामंत्री करुणानिधि यादव की अनुशंसा व स्वीकृति के बाद दी गई
समाजसेवी टी जया रेड्डी को प्रदेश सहकार भारती {महिला प्रकोष्ठ} भिलाई-दुर्ग महानगर का जिला संयोजक बनाया गया : यह नियुक्ति ‘सहकार भारती’ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी व प्रदेश महामंत्री करुणानिधि यादव की अनुशंसा व स्वीकृति के बाद दी गई
👉 • टी. जया रेड्डी
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई-दुर्ग]
छत्तीसगढ़ ‘सहकार भारती’ के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी की स्वीकृति एवं महामंत्री करुणानिधि यादव की अनुशंसा से ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने समाजसेवी टी. जया रेड्डी को ‘ स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ’ एवं ‘ महिला सहकारिता प्रकोष्ठ’ का जिला संयोजक बनाया गया.
टी. जया रेड्डी को ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर का जिला संयोजक बनाए जाने पर बधाई दी है-
‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के दीपक मिश्रा, महामंत्री राकेश कुमार शुक्ला, कांति वर्मा, ममता राव, टीआर कन्नौजे, रमेश शर्मा, स्वीटी कौशिक, किरण मिश्रा, बबिता केला, अरुण पंडा, रविंद्र साहू, सुधाकर रेड्डी, किरण भोंसले, डॉ. गणेश पाण्डे, संध्या मंडलोई, तरसेम कौर, अभिनव कुमार गुप्ता, किरण रात्रे, जुली गुप्ता, रुचि जैन, किशोर कन्नौजे, प्रमोद और प्रदीप भट्टाचार्य एवं ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के सभी सभी सदस्यगण.
०००००