- Home
- Chhattisgarh
- राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता : ‘साइबर अपराध : भविष्य के खतरे और चुनौतियां’ विषय पर लिखिये पत्र और पाइये पुरुस्कार : अंतिम तिथि- 30 दिसम्बर 2024
राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता : ‘साइबर अपराध : भविष्य के खतरे और चुनौतियां’ विषय पर लिखिये पत्र और पाइये पुरुस्कार : अंतिम तिथि- 30 दिसम्बर 2024
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
सोशल मिडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण पत्र लेखन का महत्त्व कम होते जा रहा है। आज मित्रों व परिवार के सदस्यों को न केवल बधाईयां बल्कि शोक समाचार भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दिया जाता है। आज के युवाओं को पत्र लेखन के लिये प्रेरित करने हेतु स्वरूपानंद महाविद्यालय के हिन्दी विभाग एवं फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, निगमन कार्यालय, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर “साइबर अपराध: भविष्य के खतरे और चुनौतियां।” विषय पर हिन्दी पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विषय चयन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को साइबर खतरे से परिचित कराना है। पत्र लेखन प्रतियोगिता का यह नवम वर्ष है यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी लेखन क्षमता, संचार कौशल को विकसित करने में सहायता करेगी उनकी सृजनात्मक वह कल्पनाशीलता को विकसित करेगी अच्छे पर पत्र के लिए कलात्मक सौंदर्य और अंतरंग भावनाओं की अभिव्यंजना आवश्यक है।
विषय :– “साइबर अपराध : भविष्य के खतरे और चुनौतियां।” शब्द सीमा: 500 शब्द भाषा- हिन्दी पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि :- 30 दिसंबर 2024
पुरस्कार :– प्रथम-5001/- एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय-3100/- एवं प्रशस्ति पत्र, तृतीय- 2100/- एवं प्रशस्ति पत्र। विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार 1000 एवं प्रशस्ति पत्र। 5 (पांच) 500/- (पांच सौ रूपये) एवं प्रशस्ति पत्र नोट:- समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा
नियमावली :– 1.प्राचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको को संबोधित करते हुये पत्र लिखें। 2. पत्र लेखन ए-4 आकार के कागज में हस्तलिक्षित व पठनीय हो। 3. महाविद्यालयीन परिचय पत्र की छायाप्रति के साथ भेजें, पत्र प्राचार्य से अग्रेषित हो। 4. प्रत्येक महाविद्यालय से तीन प्रविष्ठी स्वीकार की जायेगी। 5. महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रों से अपेक्षित है कि वे पत्र में अपना नाम, फोन नम्बर, निवास का पता व महाविद्यालय का नाम व पूर्ण पता जरूर लिखें, जिससे संपर्क किया जा सके। 6. पत्र मौलिक होना चाहिए।
प्रेषित करने का पता:– पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 अंकित करते हुये हिन्दी विभाग, स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई, जिला दुर्ग (छ.ग.) पिन नं. 490009 के नाम से भेजा जाये। यात्रा व्यय- प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को आने-जाने का सामान्य श्रेणी का रेल किराया दिया जायेगा। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिये संयोजक डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी -9827992310, 7000609926 से प्रातः 10:00 से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते है।विशेष – पत्र डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से महाविद्यालय कार्यालय में दिनांक 30.12.2024 तक जमा किया जा सकता है।
नोट-केवल नियमित महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए।
०००००