- Home
- Chhattisgarh
- संगीत संध्या : सांगीतिक संस्था ‘सुर संगीत संगम’ एवं ‘ऑफिस र्स एसोसिएशन’ भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वावधान में ‘कला मंदिर’ में भव्य संगीत संध्या : प्रदेश के गायकों सत्या पांडे, पुनीत श्रीवास, आलोक नारंग, जितेंद्र तांडी, प्रशांत लता बर्मन, प्रनोती गजभिए, माधुरी रे, डाली मुंशी और मंजिता भारद्वाज ने अपने मधुर गीतों से सजाई महफ़िल
संगीत संध्या : सांगीतिक संस्था ‘सुर संगीत संगम’ एवं ‘ऑफिस र्स एसोसिएशन’ भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वावधान में ‘कला मंदिर’ में भव्य संगीत संध्या : प्रदेश के गायकों सत्या पांडे, पुनीत श्रीवास, आलोक नारंग, जितेंद्र तांडी, प्रशांत लता बर्मन, प्रनोती गजभिए, माधुरी रे, डाली मुंशी और मंजिता भारद्वाज ने अपने मधुर गीतों से सजाई महफ़िल
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [कला मं दिर से डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ : 7 दिसम्बर, 2024 ]
👉 • संगीत संध्या के मुख्य अतिथि थे दुर्ग सांसद विजय बघेल
भिलाई। सांगीतिक संस्था “सुर संगीत संगम एवं आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात के संयंत्र संयुक्त तत्वावधान में विगत शनिवार 7 दिसंबर को महात्मा गांधी कला मंदिर में भव्य संगीत सन्ध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कई दिग्गज गायकों ने हिस्सा लिया,सत्या पांडे, पुनित श्रीवास, आलोक नारंग, जितेन्द्र तांडी, प्रशान्त, लता बर्मन,प्रनोती गजभिए, माधुरी रे, डॉली मुंशी, मंजिता भारद्वाज ने हिस्सा एवं अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरे वातावरण को संगीतमयी बना दिया। संगीत प्रस्तुति मशहूर संगीतकार कविंद्र बर्मन के निर्देशन में डालफिन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई।
कार्यक्रम का आगाज ईश्वर की अराधना श्री गणेश वंदना से पुनित श्रीवास ने किया, तत्पश्चात बालीवुड के सुपर हिट 27 नगमों की सभी कलाकारों द्वारा झड़ी लगा दी गई।
1969 की फिल्म अनजाना के युगल गीत “रिमझिम के गीत सावन गाए” की प्रस्तुति आलोक नारंग और प्रनोती गजभिए द्वारा दी गई, फिल्म आ गले लग जा के युगल गीत “वादा करो तुम नहीं छोड़ोगी मेरा साथ को पुनित और मधुरिमा रे ने प्रस्तुत किया, फिल्म नागिन के सुपर हिट नगमे “तेरे संग प्यार में नहीं छोड़ना” की प्रस्तुति सत्या पांडे और लता बर्मन ने दी, फिल्म शक्ति का सुपर हिट नगमा “जाने कैसे कब कहां इकरार हो गया” को जितेन्द्र तांडी और प्रनोती गजभिए ने गाया, फिल्म दीवार का “कह दू तुम्हें या चुप रहू” की प्रस्तुति पुनित श्रीवास एवं लता बर्मन द्वारा दी गई, फिल्म नटवरलाल का गाना “परदेशिया यह सच है पिया” आलोक नारंग और डॉली मुंशी ने प्रस्तुत किया,फिल्म दिल तो पागल है का सुपर हिट नगमा “दिल तो पागल है दिल दीवाना है” को आलोक नारंग और मंजीता भारद्वाज ने प्रस्तुत किया, फिल्म बाजीगर का सुपर हिट गीत “बाजीगर औ बाजीगर” पुनित और लता बर्मन ने प्रस्तुत किया, १९७३की सुपर हिट फिल्म यादों की बारात के गीत “लेकर हम दीवाना दिल” को पुनित श्रीवास और डॉली मुंशी ने पेश किया, फिल्म वंश के लता मंगेशकर और एस पी बालासुब्रमण्यम सुपर हिट नगमे “आके तेरी बांहों में हर शाम लगे सिंदूरी को जितेन्द्र और मंजीता भारद्वाज ने प्रस्तुत किया, फिल्म सड़क के गीत”तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है को सत्या पांडेय और लता बर्मन ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय दुर्ग सांसद विजय बघेल जी थे, विशिष्ट अतिथि गण डॉ एम रविन्द्रनाथ अधिशासी निदेशक ( मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेज) भिलाई इस्पात संयंत्र एवं विशिष्ट अतिथि संजय गजभिए ( ईडी चंद्रपुर),नरेन्द्र बंछोर (अध्यक्ष आफिसर्स एसोसिएशन बीएसपी एवं सेफी चैयरमेन) एवं डॉ दीपक वर्मा (डायरेक्टर स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हासपिटल) थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर विशिष्ट अतिथि डॉ एम रविन्द्रनाथ ,संजय गजभिए, एवं नरेन्द्र बंछोर,डॉ दीपक वर्मा,परविंदर सिंह एवं महेश विनोदिया द्वारा किया गया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी म्यूजिशियन एवं गायक कलाकारों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विजय बघेल ने अपने वक्तव्य में सभी गायकों एवं म्यूजिशियन की विशिष्ट कला की सराहना की और कहा कि संगीत केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं अपितु आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने का प्रभावी साधन है।
कार्यक्रम दौरान उपस्थित विशिष्ट कलाकारों प्रभन्जय चतुर्वेदी ,पी टी उल्लास कुमार कार्यक्रम प्रयाजको डॉ दीपक वर्मा, डॉ सौरभ साव, नेहा सचदेव एवं औए प्रेसिडेंट नरेन्द्र बंछोर,महासचिव परविंदर सिंह को विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के सुप्रसिद्ध एंकर सुप्रीयो सेन ने किया।
सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप के इस प्रथम सुपर हिट मेगा इवेंट की परिकल्पना एवं प्रस्तुति, संस्था प्रमुख महेश कुमार विनोदिया,द्वारा की गई थी, संस्था के इस प्रथम आयोजन में ओए प्रेसिडेंट श्री नरेन्द्र बंछोर एवं श्री संजय गजभिए जी द्वारा विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, प्रभन्जय चतुर्वेदी,पी टी उल्लास,डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक दीक्षित एवं दुर्ग -भिलाई क्षेत्र के दर्शक, संगीत प्रेमी एवं विभिन्न कलाकार भारी संख्या में उपस्थित थे।
• संगीत संध्या में प्रस्तुति देते हुए कलाकार-
[ • रपट, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ ]
०००००