- Home
- Chhattisgarh
- आकाशवाणी रायपुर से डॉ. चंद्रिका चौधरी की कहानी ‘क्षितिज तक जाती नज़रें’ का प्रसारण 28 दिसम्बर को…
आकाशवाणी रायपुर से डॉ. चंद्रिका चौधरी की कहानी ‘क्षितिज तक जाती नज़रें’ का प्रसारण 28 दिसम्बर को…
1 month ago
351
0
आकाशवाणी रायपुर से डॉ. चंद्रिका चौधरी की कहानी ‘क्षितिज तक जाती नज़रें’ का प्रसारण 28 दिसम्बर 2024 को सुबह 10.00 बजे किया जाएगा.
कहानी ‘क्षितिज तक जाती नज़रें’ पिंजरे में बंद पक्षी के माध्यम से स्त्री जीवन के बंधन और उन बंधनों में रहते हुए भी क्षितिज तक उड़ने के विश्वास की कहानी है. उड़ पाने की बलवती इच्छा पक्षी के परों की तरह, स्त्री की आशाओं में भी आसमान छू पाने का सामर्थ्य पैदा करती है और एक दिन वही सामर्थ्य उसे पिंजरे के बंधन से मुक्त कर देता है.
गौरतलब हो कि इसके पूर्व जुलाई-2024 में भी डॉ. चंद्रिका चौधरी की कहानी ‘चुड़ीवाले पिता’ का प्रसारण हो चुका है.
डॉ. चंद्रिका चौधरी की कुछ कहानी ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के पाठकों के लिए यदा-कदा प्रकाशित होते रहती है.
०००००