- Home
- Chhattisgarh
- सेवानिवृत्त व ससम्मान : ‘इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी मर्यादित’ ने रिटायर सदस्यों को दी ससम्मान विदाई : बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि- सेवानिवृत्त साथियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ-साथ हमारी सोसाइटी को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं, जिसके लिए हम सदैव इनके ऋणी रहेंगे’
सेवानिवृत्त व ससम्मान : ‘इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी मर्यादित’ ने रिटायर सदस्यों को दी ससम्मान विदाई : बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि- सेवानिवृत्त साथियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ-साथ हमारी सोसाइटी को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं, जिसके लिए हम सदैव इनके ऋणी रहेंगे’
👉 बृज बिहारी मिश्र विदाई सम्मान में बोलते हुए…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी सेक्टर-6 भिलाई नगर द्वारा माह नवंबर या उसके पूर्व संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हुए संस्था के सदस्यों की भावपूर्ण विदाई दी गई।
संस्था के सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त सदस्यों को अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने शाल/श्रीफल/गुलदस्ता और उनकी जमा पूंजी का खाता देय चेक देकर सम्मानित किया। अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने वरिष्ठ कर्मियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त साथियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ-साथ हमारी सोसाइटी को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं,जिसके लिए हम सदैव इनके ऋणी रहेंगे। सभी वरिष्ठ साथियों का योगदान हमेशा रेखांकित होता रहेगा। उन्होंने रिटायर सदस्यों को जीवन के नए चरण की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी।
इन रिटायर सदस्यों में स्टील स्ट्रक्चरल शॉप्स से सुखलाल गंधर्व, भास्कर कुमार शर्मा,रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से गजानंद,धनराजू, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल से मोहनलाल सोनी,कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से बिरजू पासवान, स्टोर्स से दशरथ प्रसाद अहिरवार, कमलेश कुमार साहू,स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से बी.बाबू,मुख्तार सिंह, संपर्क एवं प्रशासन तथा जनसंपर्क से जेकब कूरियन,सिंटर प्लांट-3 से अशोक देशमुख, हॉर्टिकल्चर से मो. आरिफ खान और ब्लास्ट फर्नेस से किशनलाल जाल शामिल हैं। सम्मान के उपरांत रिटायर सदस्यों में बिरजू पासवान (महाप्रबंधक,प्रभारी,कोक ओवन &सीसीडी),जेकब कूरियन (महाप्रबंधक प्रभारी,संपर्क एवं प्रशासन तथा जनसंपर्क) व मो.आरिफ ने भी अपने विचार रखते हुए सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को याद किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती इंदरजीत कौर और अमिताभ वर्मा तथा संचालकगण हरिराम यादव,नीरजा शर्मा,कुलेश्वर चंद्राकर,विनोद वासनिक और पवन साहू सहित वरिष्ठ सहायक वेंकट राव,संध्या ढ़ोकने,चंचल तिवारी, व गीता कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आभार व्यक्त संचालक जे के गहिने ने किया.
०००००