- Home
- Chhattisgarh
- 5वां स्थापना दिवस : ‘छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा’ ने मनाया 5वां स्थापना दिवस : पर्यावरण एवं पशु पक्षी संरक्षण, छत्तीसगढ़ की साग-भाजियों और वन जीवों व पेड़-पौधे पर प्रतियोगिता का आयोजन : संस्था की संस्थापक निधि चंद्राकर ने कहा कि- ‘इस बार का विषय था ‘पर्यावरण’. इस दिशा में कार्य करने वाली संस्थाओं को इस वर्ष सम्मानित किया गया’
5वां स्थापना दिवस : ‘छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा’ ने मनाया 5वां स्थापना दिवस : पर्यावरण एवं पशु पक्षी संरक्षण, छत्तीसगढ़ की साग-भाजियों और वन जीवों व पेड़-पौधे पर प्रतियोगिता का आयोजन : संस्था की संस्थापक निधि चंद्राकर ने कहा कि- ‘इस बार का विषय था ‘पर्यावरण’. इस दिशा में कार्य करने वाली संस्थाओं को इस वर्ष सम्मानित किया गया’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते आ रही ‘छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा’ संस्था ने विगत दिनों मनाया 5वां स्थापना दिवस. संस्था ने इस अवसर पर भिलाई के मैत्री गार्डन में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे महाप्रबंधक उद्यानिकी नगर सेवाएं डॉ. नवीन कुमार जैन.
संस्था ने 5वें स्थापना दिवस का विषय रखा था ‘पर्यावरण और पशु पक्षी संरक्षण’ प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित हुए- सुनीता वर्मा, सुमी जी, सुचित्रा गुप्ता और मणिमय मुखर्जी.
‘छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा’ की संस्थापक निधि चंद्राकर ने संस्था द्वारा विगत 5 वर्षों से निरंतर किए जा रहे कार्यों की रपट को प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि इस बार का विषय ‘पर्यावरण व पशु पक्षी संरक्षण’ रखा गया था, इसलिए भिलाई-दुर्ग में पर्यावरण पर कार्य करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में महिला एवं बच्चों ने पर्यावरण व पशु पक्षी हमारे जीवन में कितना महत्व है यह बताने का चिंतनीय प्रयास किया. अगर हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी-जल मिलता रहे तो पेड़ – पौधों को बचाना होगा. महिलाओं, बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दी.
आयोजन में दिपाली मिश्रा, शशि चंद्राकर, अनिता वर्मा, कविता गुप्ता, गायत्री साहू, मिनाक्षी, रुना शर्मा, के. दीपा, अनिता सिंग का सहयोग रहा.
आभार एवं धन्यवाद व्यक्त ‘ छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा’ की उपाध्यक्ष दिपाली मिश्रा ने किया.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️