- Home
- Chhattisgarh
- निधन : नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू की माता जी वाय.अन्नपूर्ण का निधन हो गया : अंतिम शोक यात्रा 27 दिसम्बर को रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी
निधन : नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू की माता जी वाय.अन्नपूर्ण का निधन हो गया : अंतिम शोक यात्रा 27 दिसम्बर को रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी
20 hours ago
66
0
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई नगर निगम के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मीपति राजू की माताश्री वाय अन्नपूर्णा, पति वाय रामलू 75 वर्षीय का निधन बीते कल 26 दिसम्बर को हो गया है.
अंतिम यात्रा 27 दिसम्बर को पार्षद निवास [सड़क-18, मकान नं. 10/D, सेक्टर-7] से दोपहर 12.00 बजे से निकलेगी. अंतिम संस्कार भिलाई रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा.
श्रीमती वाय अन्नपूर्णा अपने पीछे पति वाय रामलू, तीन पुत्र लक्ष्मीपति राजू, वाय भास्कर, वाय मुरली सहित बहू, नाती, पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं.
🕉 शांति
विनम्र श्रद्धांजलि
•’छत्तीसगढ़ आसपास’ मीडिया ग्रुप.
०००००