- Home
- Chhattisgarh
- ‘बंगीय साहित्य संस्था’ : ‘कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा-67’ में इस सप्ताह शामिल हुए – डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी, श्रीमती स्मृति दत्ता, दुलाल समा द्दार, प्रकाशचंद्र मण्डल, पल्लव चटर्जी, प्रदीप भट्टाचार्य, वीरेंद्रनाथ सरकार, पं. बासुदेव भट्टाचार्य, सुबीर रॉय, आलोक कुमार चंदा, रविंद्रनाथ देबनाथ और नागपुर से पधारे अमिय बोस : ‘मध्यबलय-58’, ‘पश्चिम बंग’ एवं ‘पौरहित्य सोपानम’ भेंट : काव्य पाठ
‘बंगीय साहित्य संस्था’ : ‘कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा-67’ में इस सप्ताह शामिल हुए – डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी, श्रीमती स्मृति दत्ता, दुलाल समा द्दार, प्रकाशचंद्र मण्डल, पल्लव चटर्जी, प्रदीप भट्टाचार्य, वीरेंद्रनाथ सरकार, पं. बासुदेव भट्टाचार्य, सुबीर रॉय, आलोक कुमार चंदा, रविंद्रनाथ देबनाथ और नागपुर से पधारे अमिय बोस : ‘मध्यबलय-58’, ‘पश्चिम बंग’ एवं ‘पौरहित्य सोपानम’ भेंट : काव्य पाठ
👉 {बाएँ से} अमिय बोस, वीरेंद्रनाथ सरकार, प्रकाशचंद्र मण्डल, प्रदीप भट्टाचार्य, डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी, स्मृति दत्ता, दुलाल समाद्दार, पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री और रविंद्रनाथ देबनाथ
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई निवास कॉफी हाउस : 28 दिसम्बर, 2024 : रपट, प्रदीप भट्टाचार्य]
👉 पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री द्वारा प्रदीप भट्टाचार्य को ‘पौरहित्य सोपानम’ कृति भेंट करते हुए…
* ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के पूर्व सभापति एवं बांग्ला-अंग्रेजी के 95 वर्षीय वयोवृद्ध लेखक, कवि डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी.
* ‘बंगीय साहित्य संस्था’ की उप सभापति, बांग्ला की चर्चित 82 वर्षीया लेखिका कवयित्री श्रीमती स्मृति दत्ता.
* बांग्ला भाषा में प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘मध्यबलय’ के संपादक एवं बांग्ला-हिंदी के चर्चित कवि दुलाल समाद्दार.
* ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के उप सचिव एवं बांग्ला-हिंदी के लब्धप्रतिष्ठित कवि प्रकाशचंद्र मण्डल.
* बांग्ला के गंभीर कवि पल्लव चटर्जी.
* ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के संपादक व प्रगतिशील कवि प्रदीप भट्टाचार्य.
* बांग्ला-हिंदी के कवि वीरेंद्रनाथ सरकार.
* ‘भारत सेवाश्रम संघ’ द्वारा संचालित ‘ हिंदू मिलन मंदिर’ के पुरोहित एवं हिंदुत्ववादी कवि पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री.
* समाजसेवी सुबीर रॉय.
* समाजसेवी आलोक कुमार चंदा.
* साहित्यिक चिंतक रविंद्रनाथ देबनाथ.
और
नागपुर से पधारे आमन्त्रित कवि अमिय बोस.
‘कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा-67’ की अध्यक्षता डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी और विशिष्ट अतिथि अमिय बोस थे.
प्रारंभ में उपस्थित सदस्यों ने स्मृति दत्ता का 82वां अवतरण दिवस मनाया. सदस्यों ने उनके दीर्घायु होने की अंतर्मन से बधाई व शुभकामनाएं दी.
तत्पश्चात दुलाल समाद्दार ने इस माह प्रकाशित ‘मध्यबलय-58’ की प्रति अमिय बोस को भेंट की और पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री ने हिंदी में प्रकाशित अपनी कृति ‘पौरहित्य सोपानम’ प्रदीप भट्टाचार्य को एवं पं. बासुदेव भट्टाचार्य ने संस्कृति विभाग से प्रकाशित ‘पश्चिम बंग’ हुगली जिला विशेषांक की प्रति स्मृति दत्ता को उपहार स्वरूप प्रदान किया.
👉 दुलाल समाद्दार ने ‘मध्यबलय-58’ की प्रति अमिय बोस को भेंट करते हुए…
👉 पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री ने स्मृति दत्ता के जन्म दिन के अवसर पर पुस्तक भेंट करते हुए…
• काव्य पाठ इन्होंने किया-
👉 • डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी लघु कथा ‘डॉक्टर- डॉक्टर’ का पाठ करते हुए…
👉 • प्रदीप भट्टाचार्य ‘इतिहास’ पर छोटी-छोटी रचना का पाठ करते हुए…
स्मृति दत्ता ने दुःख भुलाना ऑसोर…/मॉन माताल आज सोखल…/बोलेछीलो किछु ह्रदय…
डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी ‘डॉक्टर डॉक्टर’ लघु कथा
प्रदीप भट्टाचार्य ‘इतिहास’ पर चार मुक्तक
प्रकाशचंद्र मण्डल फूल/केनो लिखछी कबिता याने क्यूँ लिख रहा हूँ कबिता
पल्लव चटर्जी चेंचाते भालो बासा/तृप्ति हाँसी/आमी देखे छीलाम
वीरेंद्रनाथ सरकार लेमेनिशन/दुनिया/जिंदगी
पं.बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री सावधान/दर्शन
दुलाल समाद्दार गोंडा-आर चामड़ा अलखल्ला/अभिमान/दहनशील
आलोक कुमार चंदा बेजार जिंदगी
अमिय बोस शेष कोथा याने अंतिम बात.
• ‘कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा-67’ का संचालन प्रकाशचंद्र मण्डल और आभार व्यक्त पल्लव चटर्जी ने किया.
[ √ रपट- प्रदीप भट्टाचार्य *√ फोटो क्लिक पल्लव चटर्जी/दुलाल समाद्दार ]
०००००