- Home
- Chhattisgarh
- बांग्ला के लब्धप्रतिष्ठित कवि पल्लव चटर्जी को मिला ‘प्रांगण साहित्य पत्रिका’ की तरफ से ‘प्रांगण साहित्य रत्न’ सम्मान
बांग्ला के लब्धप्रतिष्ठित कवि पल्लव चटर्जी को मिला ‘प्रांगण साहित्य पत्रिका’ की तरफ से ‘प्रांगण साहित्य रत्न’ सम्मान
4 days ago
95
0
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
छत्तीसगढ़ भिलाई के बांग्ला चर्चित कवि पल्लव चटर्जी को विगत दिनों पूर्व बर्धमान पश्चिम बंगाल की साहित्यिक संस्था ‘प्रांगण साहित्य पत्रिका’ के तत्वावधान में इनके साहित्य साधना के लिए प्रांगण साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया.
पल्लव चटर्जी विगत कई वर्षों से साहित्य सृजन में लगे हैं. इनकी कविता में प्रगतिशीलता के साथ-साथ समाज के लिए कुछ सोचने को विवश करती है. कविता समाज को प्रश्न छोड़कर जाती है.
पल्लव चटर्जी के इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं.
• बंगीय साहित्य संस्था
🙏