- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ भिलाई के नवोदित कवि नितेश ठाकुर ‘नीर’ को मिला महाकवि सूरदास सम्मान : यह आयोजन उत्तरप्रदेश के मथुरा में 29 दिसम्बर को आयोजित अखिल भारतीय महाकवि सूरदास कवि सम्मेलन में 100 कवियों के आमंत्रण पर हुआ था







छत्तीसगढ़ भिलाई के नवोदित कवि नितेश ठाकुर ‘नीर’ को मिला महाकवि सूरदास सम्मान : यह आयोजन उत्तरप्रदेश के मथुरा में 29 दिसम्बर को आयोजित अखिल भारतीय महाकवि सूरदास कवि सम्मेलन में 100 कवियों के आमंत्रण पर हुआ था
कवि नितेश ठाकुर ‘नीर’ सूरदास सम्मान से सम्मानित होते हुए…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
मथुरा उत्तरप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय महाकवि सूरदास कवि सम्मलेन में आमंत्रित कवि के तौर पर भिलाई के नवोदित कवि नितेश ठाकुर ” नीर ” को महाकवि सूरदास सम्मान से सम्मानित किया गया |
29 दिसंबर को मथुरा में आयोजित इस विशाल कवि सम्मलेन में सम्पूर्ण देश के 100 से अधिक कवियों को व्यक्तिगत आमंत्रण के द्वारा मथुरा आमंत्रित किया गया था |
इस ख़ास अवसर पर नितेश नें अपनी मुक्तक ग़ज़ल
” मुक्तलीफ राहों का बाशिंदा हूँ ,
हर सफ़र में हूँ और मैं जिंदा हूँ ”
प्रस्तुत की जिसके द्वारा उन्होंने वहां उपस्थित सभी श्रोतागणों का मन मोह लिया | नितेश इस से पहले भी इस वर्ष जून में लखनऊ में एवं गत वर्ष भोपाल में अपनी काव्य रचनाओं के लिए सम्मानित किये जा चुके हैं|
यह जानकारी नितेश ठाकुर ‘नीर’ ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संवाददाता को दी.
०००००
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़