- Home
- Chhattisgarh
- सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल संघ रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी विनोद नायर एसआरसी/जूरी में शामिल किए गए : यह आयोजन 7-13 जनवरी, 2025 में राजस्थान के जयपुर में होगा
सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल संघ रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी विनोद नायर एसआरसी/जूरी में शामिल किए गए : यह आयोजन 7-13 जनवरी, 2025 में राजस्थान के जयपुर में होगा
👉 • छत्तीसगढ़ शासन से वीर हनुमान सिंह पुरुस्कार प्राप्त विनोद नायर
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
विनोद नायर को 7 से 13 जनवरी 2025 तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए एसआरसी/जूरी के रूप में नामित किया गया है। वे NIS कोच और अंतर्राष्ट्रीय रेफरी है। वर्ष 2014-15 में छत्तीसगढ़ सरकार से वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्राप्त, 50 से अधिक राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में अंपायरिंग की है तथा भारत और विदेश में 7 अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भी अंपायरिंग की है ।
वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल संघ के रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष है तथा हॉस्पिटल सेक्टर स्थित एचवीसी वॉलीबॉल ग्राउंड में सैकड़ों युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इस उपलब्धि पर ‘दुर्ग एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन’ के मुख्य संरक्षक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, समाजसेवी लालसन, मो. अकरम खान, हेमप्रकाश नायक, जी. सुरेश, इंद्रजीत सिंह छोटू और भिलाई-दुर्ग वॉलीबॉल से जुड़े सभी पदाधिकारी, सदस्य ने बधाई दी है.
विशेष बधाई व शुभकामनाएं-
• ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप
🙏