- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ : 10वें स्थापना दिवस समारोह में 7 अलग-अलग विधाओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान : ‘सियान पथ’ के प्रथम अंक का विमोचन : डॉ. महेशचंद्र शर्मा, डॉ. संतराम देशमुख, डॉ. नीलकंठ देवांगन, श्रीमती कृष्ण वाणी अप्पारी, सीताराम साहू ‘श्याम’, डॉ. कृष्ण कुमार पाटिल, सुभाष साव और गजानंद साहू को सम्मानित किया गया
भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ : 10वें स्थापना दिवस समारोह में 7 अलग-अलग विधाओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान : ‘सियान पथ’ के प्रथम अंक का विमोचन : डॉ. महेशचंद्र शर्मा, डॉ. संतराम देशमुख, डॉ. नीलकंठ देवांगन, श्रीमती कृष्ण वाणी अप्पारी, सीताराम साहू ‘श्याम’, डॉ. कृष्ण कुमार पाटिल, सुभाष साव और गजानंद साहू को सम्मानित किया गया
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई : भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ का 10 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को कांति दर्शन महाविद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों पर केन्द्रित पत्रिका “सियान पथ” के प्रथम अंक का विमोचन किया गया एवं अलग-अलग विधाओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त 7 वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य पिछड़ा वर्ग एवं ग्रामीण विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रिकेश सेन की धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा सेन, हेल्पेज इंडिया के राज्यप्रमुख सुभांकर विश्वास, कांति दर्शन महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ रमेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश मंत्री तुलसी साहू, पूर्व क्रेडा सदस्य विजय साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए ललित चन्द्राकर ने कहा कि बुजुर्गों की छत्रछाया में ही युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होता है। वे हमारे मार्गदर्शक एवं शुभचिंतक होते हैं। हमें हमेशा बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। आचार्य डॉ महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों ने प्राचीन समय से लेकर अभी तक अपने अनुभव एवं ज्ञान से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इसलिए वर्तमान पीढ़ी बुजुर्गों की उपेक्षा न करे।
कार्यक्रम के आरंभ में महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। महासंघ के सलाहकार एवं “सियान पथ” पत्रिका के प्रधान संपादक घनश्याम कुमार देवांगन ने वरिष्ठ नागरिक महासंघ की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। स्थापना दिवस समारोह में आचार्य डॉ. महेश चन्द्र शर्मा को शैक्षणिक, संस्कृत एवं हिन्दी साहित्य में अप्रतिम योगदान के लिए “विशिष्ट दीर्घ सेवा सम्मान”, डॉ संतराम देशमुख को हिन्दी साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए “हिन्दी साहित्य सम्मान”, डॉ. नीलकंठ देवांगन को सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक आदि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए “ग्राम्य संस्कृति सम्मान”, श्रीमती कृष्ण वाणी अप्पारी को नारी जागरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए “नारी शक्ति सम्मान”, सीताराम साहू ‘श्याम’ को छत्तीसगढ़ी साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए “छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मान”, डॉ कृष्ण कुमार पाटिल को संगीत कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए “संगीत सेवा सम्मान” तथा सुभाष साव को माता पिता की सेवा एवं बुजुर्गों के विशिष्ट सम्मान के लिए “श्रवण कुमार समाज सेवा सम्मान” प्रदान किया गया। महासंघ के महासचिव गजानंद साहू को महासंघ के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए “विशिष्ट सेवा रत्न सम्मान” प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ब्लीस नेचर वेलनेस क्योर सेंटर की ओर से निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसका उपस्थित बुजुर्ग महिला पुरुषों ने लाभ उठाया।
संगीतकार डॉ कृष्ण कुमार पाटील एवं टीम ने आरंभ में भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसको सभी ने सराहा। इस अवसर पर महासंघ के प्रमुख सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, श्रीमती अर्चना भूले, जगदीश राम साहू, एच आर बिसेन, जियालाल चौधरी, श्रीमती जयती साहू, छाया विश्वकर्मा, एस. आर. फूलमाली, प्राचार्य चांणकराम साहू, डॉ कांतिलाल विश्वकर्मा, एन.पी. मिश्रा, भरतलाल मोंगरे, भरतलाल साहू आदि सहित महासंघ से संबद्ध सियान सदनों के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गजानंद साहू और आभार व्यक्त बलबीर सिंह सहगल ने किया.
०००००