- Home
- Chhattisgarh
- कृति भेंट : पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री ने अपनी 2 आध्यात्मिक कृति ‘संध्या वंदना एवं सरस्वती पूजा’ और ‘पौरहित्य सोपानम’, ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ के ग्रुप संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को अवलोकन हेतु भेंट की
कृति भेंट : पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री ने अपनी 2 आध्यात्मिक कृति ‘संध्या वंदना एवं सरस्वती पूजा’ और ‘पौरहित्य सोपानम’, ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ के ग्रुप संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को अवलोकन हेतु भेंट की
👉 कृति भेंट करते हुए {बाएँ से} प्रदीप भट्टाचार्य, पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री और प्रकाशचंद्र मण्डल
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
‘भारत सेवाश्रम संघ’ द्वारा संचालित ‘हिंदू मिलन मंदिर’ के पुरोहित एवं बांग्ला-हिंदी के हिंदुत्ववादी कवि पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ एवं प्रगतिशील कवि प्रदीप भट्टाचार्य से सौजन्य मुलाकात की. मुलाकात में पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री ने अपनी 2 आध्यात्मिक कृति ‘संध्या वंदना एवं सरस्वती पूजा’ और ‘पौरहित्य सोपानम’ भेंट किए.
👉 कृति भेंट करते हुए {बाएँ से} डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी, पं. बासुदेव भट्टाचार्य शास्त्री, प्रदीप भट्टाचार्य, प्रकाशचंद्र मण्डल, श्रीमती स्मृति दत्त और दुलाल समाद्दार.
▪️ संध्या वंदना एवं सरस्वती पूजा
60 पृष्ठों की यह पुस्तक के प्रकाशक पं. केशव भट्टाचार्य हैं. यह कृति सन्-2019 को बसंत पंचमी के शुभ दिन प्रकाशित हुई थी. इस पुस्तक में उपनिषद् का शांति मंत्र/गायत्री मंत्र/शांति पाठ/अभिषेक मंत्र/गुरुप्रणाम मंत्र/युगाचार्य/गुरुवंदना/वैदिक शांति यज्ञ/शांति जल प्रदान/आचमन/शंकर जी का प्रणाम मंत्र/सरस्वती चालीसा/सरस्वती आरती/कुछ विशेष विषय/पू जा सामग्री/सस्ती वाचन/संकल्प/अधिवास/पंचगव्य शोधन/पंचामृत शोधन/न्यास/घटस्थापन/गणेशादि पंच देवता पूजा/सरस्वती ध्यान/शोड़श पोचार दान/पुष्पांजलि/प्रणाम/स्रोत्तम/सरस्वती कवच/होम/दक्षिणान्तर/विसर्जन मंत्र/सरस्वती व्रतकथा/साम वेदी शांति मंत्र और यजुर्वेदी शांति मंत्र प्रकाशित की गई है. इस कृति का हिंदी अनुवाद मृत्युंजय मिश्रा ने किया है. यह पुस्तक भक्तों के लिए मात्र 61 रु. में हिंदू मिलन मंदिर से प्राप्त कर सकते हैं.
▪️ पौरहित्य सोपानम
लगभग 60 पृष्ठों की यह पुस्तक विधि विधान के साथ पूजा के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. इस पुस्तक के विधिविधान निर्देशक पं. राधाकांत चक्रवर्ती और प्रकाशक पं. चितरंजन चक्रवर्ती हैं. यह कृति माघी पूर्णिमा के दिन सन्-2009 में की गई थी. इस पुस्तक में प्रदीप प्रज्ज्वलन से लेकर शांति पाठ तक विस्तार से दिया गया है. समस्त धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान और आरती भी प्रकाशित है. यह पुस्तक प्राप्ति के लिए हिंदू मिलन मंदिर से संपर्क किया जा सकता है.
• प्राप्ति संपर्क-
हिंदू मिलन मंदिर/मैत्री कुंज रोड/प्रगति नगर/रिसाली/जिला-दुर्ग/छत्तीसगढ़.
• संपर्क-
• 92299 91290
०००००