- Home
- Chhattisgarh
- ‘समाज गौरव विकास समिति’ छत्तीसगढ़ रायपुर : डॉ. दीनदयाल साहू ‘सामाजिक समरसता सम्मान’ से सम्मानित हुए
‘समाज गौरव विकास समिति’ छत्तीसगढ़ रायपुर : डॉ. दीनदयाल साहू ‘सामाजिक समरसता सम्मान’ से सम्मानित हुए
👉 • डॉ. दीनदयाल साहू सम्मान ग्रहण करते हुए…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]
समाज गौरव विकास समिति रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा गुरु गोरखनाथ जयंती के अवसर पर दिनांक 05.01.2025 दिन रविवार को गायत्री मंदिर परिसर अभनपुर जिला रायपुर के सभा कक्ष में सामाजिक समरसता सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें लोक साहित्य और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार और संपादक महात्मा गाँधी डॉ. दीनदयाल साहू को गुरु गोरखनाथ सामाजिक अलंकरण से सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रामसुंदर दास राजे श्री महंत दुधाधारी मठ रायपुर , अध्यक्षता डॉ. नारायण साहू अधिष्ठाता महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग विशिष्ठ अतिथि गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक एम गुरुपंच डॉ. दीनदयाल साहू सहायक तथा इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुखदेव राम साहू सरस वरिष्ठ साहित्यकार एवं संचालक , समाज गौरव विकास समिति रायपुर छत्तीसगढ़ की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई।
इसके साथ ही इस द्वादश छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा अभिनंदन सम्मान समारोह 2025 में शैक्षिक , सामाजिक , साहित्यिक , सांस्कृतिक , आर्थिक , क्रीड़ा , समिति और पर्यावरण क्षेत्र से समाज में समन्वय के लिए 43 डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त उच्च शिक्षा के प्राचार्य , प्राध्यापक ,सहायक प्राध्यापक तथा स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य और व्याख्याताओं को प्रशस्ति पत्र, शाल , श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के कला और साहित्य जगत से जुड़े प्रतिभाओं की उपस्थिति रही।
०००००