- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ भिलाई ‘परमेश्वरी भवन’ : मॉर्शल ऑर्ट के 44 पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया : मॉर्शल ऑर्ट आत्मरक्षा के साथ ही जीवन को स्वस्थ रखने और अनुशासित बनाने की बेहतरीन कला है- घनश्याम देवांगन
छत्तीसगढ़ भिलाई ‘परमेश्वरी भवन’ : मॉर्शल ऑर्ट के 44 पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया : मॉर्शल ऑर्ट आत्मरक्षा के साथ ही जीवन को स्वस्थ रखने और अनुशासित बनाने की बेहतरीन कला है- घनश्याम देवांगन
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा संचालित परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में अभिषेक मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के 44 पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एकेडमी के संरक्षक एवं देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन थे। इस अवसर पर प्रशिक्षक सेंसाई ब्लैक बेल्ट 3 डन कियो सर्टिफाइड जज व किओ सर्टिफाइड कोच अभिषेक कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के साथ ही जीवन को स्वस्थ रखने एवं अनुशासित बनाने की बेहतरीन कला है। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में कल्पगौरव कंस्ट्रक्शन समूह के डायरेक्टर ए.एन. सिंह एवं अन्य दानदाताओं के सहयोग से कराटे खिलाड़ियों के प्रेक्टिस के लिए 40 हजार रूपए मूल्य के खरीदे गए कराटे मैट का उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कप 6वीं ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 में अभिषेक मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी रिसाली भिलाई के 44 बच्चों ने कराटे के “काता” एवं “कुमीते” वर्ग में 72 पदक जीतकर गौरवशाली उपलब्धि अर्जित किया है, जिसमें 12 स्वर्ण, 25 रजत और 35 कांस्य पदक शामिल हैं। मेधा देवांगन ने 2 स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों में 7 वर्षीय नन्हीं बालिका मायरा बघेल (रजत एवं कांस्य पदक) एवं 9 वर्षीय खुशांत वर्मा (रजत एवं कांस्य पदक) शामिल हैं।
सम्मान समारोह में खिलाड़ी बालक एवं बालिकाओं ने आकर्षक टावर फार्मेशन का प्रदर्शन कर मन मोह लिया। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों के साथ ही उनके अभिभावक एवं रिश्तेदार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में बच्चों को नियमित रूप से कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका लाभ अंचल के बच्चे उठा रहे हैं।
सम्मानित होने वाले पदक विजेता खिलाड़ी-
मेधा देवांगन, मायरा बघेल, अन्विता जोशी, दक्षा सिंह, काव्या वर्मा, लक्षिता वर्मा, रिमझिम देबनाथ, निहिरा जोशी, दीक्षा पाटिल, वरुणिका प्रसाद, श्रेयशी सिंह, प्रतिष्ठा तिवारी, लब्धि कौर, कनिका वर्मा, आकृति आनंद, इशिता वर्मा, अंजू नव्यांश ठाकुर, खुशान्त वर्मा, रयान, हनुमेश मालवीय, चिराग रुद्र, हर्षप्रीत सिंह सेठी, कौस्तुभ खोबरागड़े, समर्थ, अभ्युदय प्रसाद, कुशाग्र वर्मा, तरूण कुमार, माहिर प्रकाश, अनंत तिवारी, अनिक साहा, अक्षत मेहरा, अथर्व दुबे, कुमार वर्मा, कोविद्य साहू, शोर्य चंद्र साहू, प्रथमेश गांधी, मिहिर प्रकाश , आशुतोष आर. डी. त्रिपाठी, मयंक देवांगन, अभिषेक कुमार, अनिरुद्ध पटैरिया, आदित्य रंजन सिंह एवं प्रियांशु नेताम।
०००००