- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई विद्यालय और सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति का संयुक्त आयोजन : सड़क जागरूकता रैली : गोष्ठी में यातायात के नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में वक्ताओं ने बताया
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई विद्यालय और सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति का संयुक्त आयोजन : सड़क जागरूकता रैली : गोष्ठी में यातायात के नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में वक्ताओं ने बताया
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु जागरूक किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माननीय पी सुब्बाराव, मुख्य महाप्रबंधक ,विपणन भिलाई इस्पात संयंत्र ने छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली लोगों के बीच यातायात जागरूकता संदेश देते हुए 2.5 चौक से होकर पुन विद्यालय के सभागार में संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन ने कहा कि विद्यार्थी अपने इस उम्र में जल्दी से जल्दी अच्छी बातों को, नीति नियमों को याद रख लेते हैं और वह पूरे जीवन काल उनका पालन करते हैं । इसीलिए यह जागरूकता रैली का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया है। इससे हमारे विद्यार्थी अवश्य लाभान्वित होंगे। विशिष्ट अतिथि माननीय डॉक्टर उदय धाबर्डे, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर 9 अस्पताल ने कहा कि सड़क में यातायात नियमों का पालन करके चले तो दुर्घटना में कमी आ सकती है , और यदि किसी के साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है, तो घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीक के किसी अस्पताल में पहुंचाने की कोशिश करें जिससे उसकी जान बचाई जा सके। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पुलिस यातायात विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजमणि सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क पर बने संकेतो, यातायात के नियमों, सुरक्षा संकेतों, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
बी एस पी, एस सी / एस टी एम्प एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सबको सुरक्षित गति सुरक्षित जीवन के महत्व को समझने, एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा यातायात नियमों का हर संभव पालन कर जागरूक बनाने की दिशा में एक कदम है। हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान कर हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। कार्यक्रम में संगठन के सलाहकार मंडल के सदस्य एस बी रामटेके, श्यामलाल नेगी, भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 के प्राचार्य विजय सिंह पवार एवं यातायात सुरक्षा पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित सत्यनारायण मेंहर ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी में उपस्थित थे-
‘सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति’ के पदाधिकारी, ‘भिलाई विद्यालय’ के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं और ‘भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन’ के कार्यकारी अध्यक्ष चेतनलाल राणा, महासचिव विजय कुमार रात्ररे, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार भारती सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य.
संचालन विजय कुमार रात्ररे और आभार व्यक्त वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने किया.
०००००