- Home
- Chhattisgarh
- दो टुकड़ों में मिला नवजात बच्चे का शव, सिर वाला हिस्सा सड़क पर लिए घूम रहे थे कुत्ते, इलाके में सनसनी
दो टुकड़ों में मिला नवजात बच्चे का शव, सिर वाला हिस्सा सड़क पर लिए घूम रहे थे कुत्ते, इलाके में सनसनी
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्चे का शव दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला है। शव के टुकड़ों को कुत्ते खींचकर सड़क पर ले आए जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी शव के टुकड़ों को देखकर सहम गई। फिलहाल पुलिस ने शव के टुकड़ों को जमा कर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
सुबह से रहती है भीड़
अरपा रिवर व्यू पर सुबह से ही लोगों का आना जाना लगा रहता है। नवजात बच्चे का शव दो टुकड़ों में मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह यहां ऐसा कुछ नहीं था। दोपहर के बाद ही कुत्ते शव लेकर यहां आए होंगे। रिवर व्यू के किनारे शव के टुकड़े मिलने से लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस टीम कर रही है जांच
मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार अभी पुलिस का शव का एक ही टुकड़ा मिला है। शव कमर के नीचे का हिस्सा बरामद नहीं किया गया है। पुलिस शव के दूसरे हिस्से को भी खोज रही है।