- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में आने वाले हैं रोजगार के सुनहरे मौके, गौतम अडानी ने लिया लैंको पावर जायजा, ऐसे होना है विस्तार
छत्तीसगढ़ में आने वाले हैं रोजगार के सुनहरे मौके, गौतम अडानी ने लिया लैंको पावर जायजा, ऐसे होना है विस्तार
छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार के कई नए अवसर आने वाले हैं. प्रदेश के कोरबा (Korba) जिले में स्थित लैंको अमरकंटक पावर प्लांट (Lanco Amarkantak Power Plant), जो पहले कई समस्याओं के कारण बंद होने की कगार पर था, अब अडाणी समूह (Adani Group) के अधीन है. 12 जनवरी को अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने इस पावर प्लांट का दौरा किया और इसके पुनरुद्धार और विस्तार की संभावनाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद कई हजार रोजगार के मौके सामने आ सकते हैं.
गौतम अडाणी ने किया पावर प्लांट का दौरा
अदाणी समूह के गौतम अडाणी ने 12 जनवरी को कोरबा पहुंचकर लैंको पावर प्लांट का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने कोयला भंडार, बॉयलर, टर्बाइन, कूलिंग सिस्टम, पावर जनरेशन प्रक्रिया और राख प्रबंधन व्यवस्था का अवलोकन किया. साथ ही, उन्होंने प्लांट से जुड़ी पुरानी समस्याओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की.
लैंको अमरकंटक का ऐसा रहा है इतिहास
600 मेगावाट क्षमता वाली यह परियोजना विशाखापट्टनम की एक कंपनी द्वारा शुरू की गई थी. हालांकि, पुनर्वास और रोजगार से संबंधित मुद्दों के चलते लंबे समय तक हड़ताल और अन्य समस्याओं के कारण इसका संचालन बाधित हुआ, जिससे अंततः इसे बंद करना पड़ा था. लेकिन, सितंबर 2024 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मध्यस्थता में अडाणी समूह ने इस परियोजना को 4,101 करोड़ रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ अधिग्रहित किया. कुल मिलाकर 15 हजार करोड़ रुपये के दायित्व के साथ यह परियोजना अब अडाणी समूह के अधीन है.
ऐसे होना है प्लांट का विस्तार
अडाणी समूह इस प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नई इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रहा है. इसके लिए आस-पास की जमीन का अधिग्रहण और प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रयास किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, अडाणी पॉवर लिमिटेड ने 1,320 मेगावाट क्षमता वाले यूनिट तीन एवं चार को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है, जिसके लिए 292 करोड़ रुपये का ठेका पॉवर मेक प्रोजेक्ट को दिया गया है.
बढ़ेंगे रोजगार के मौके
परियोजना के विस्तार से रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना है. अडाणी समूह के इस कदम से कोरबा जिले में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलने की उम्मीद है. एनसीएलटी के निर्देशानुसार, अडाणी समूह को 60 दिनों के भीतर इस प्लांट को पुनः सक्रिय करना होगा. इससे जिले के विकास और रोजगार में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद है. गौतम अडाणी का यह दौरा अडाणी समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे न केवल इस पावर प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करेंगे, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे.