- Home
- Chhattisgarh
- ‘देवांगन जन कल्याण समिति’ : समिति की महिलाओं का समूह ‘ देवांगन लेडी अचीवर्स ग्रुप’ ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया : हल्दी कुमकुम का तिलक लगाया गया और तिल गुड़ की मिठाई खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई
‘देवांगन जन कल्याण समिति’ : समिति की महिलाओं का समूह ‘ देवांगन लेडी अचीवर्स ग्रुप’ ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया : हल्दी कुमकुम का तिलक लगाया गया और तिल गुड़ की मिठाई खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
देवांगन जन कल्याण समिति की महिलाओं का समूह “देवांगन लेडी अचीवर्स ग्रुप” ने परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में मकर संक्रान्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर पर्व को उत्साह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने ग्रुप की महिलाओं को मकरसंक्रांति पर्व का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दी और महिलाओं के आयोजन की प्रशंसा की।
लेडी अचीवर्स ग्रुप की महिलाओं ने श्रीमती सुमन देवांगन एवं कल्पना भानु देवांगन के नेतृत्व में सभी उपस्थित महिलाओं का हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर एवं श्रृंगार सामग्री भेंट कर तिल गुड़ की बनी मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महिलाओं ने अनेक मनोरंजक खेल कूद का आयोजन किया, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, खेल प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, हरिशंकर देवांगन, नवीन देवांगन, श्रवण देवांगन, श्रीमती सुमन देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, जयश्री देवांगन, दामिनी देवांगन, चन्द्र प्रभा देवांगन, उमा देवांगन, दमयंती, कविता, प्रतिभा, हेमलता, मीनाक्षी, लक्ष्मी, कामना, स्वाति, काजल आदि महिलाएं उपस्थित थीं।
०००००