- Home
- Chhattisgarh
- ‘श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन’ के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया : आयोजन दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड में हुआ
‘श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन’ के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया : आयोजन दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड में हुआ
• वरिष्ठ नागरिकों द्वारा खेलकूद का आयोजन
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
यह आयोजन भिलाई के दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड में किया गया इस आयोजन में संस्था के सभी वरिष्ठ नागरिक एवं उनका परिवार भी शामिल हुआ | इस आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों हेतु खेल जैसे कुर्सी दौड़, निम्बू दौड़ तथा श्रीमान और श्रीमती द्वारा मैच इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया |
आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक सदस्य श्री राम लखन प्रजापति, श्री नरेंद्र ताम्रकार, श्री रसिक लाल पटेल, श्री बंस नारायण सिंह, शेखर कुमार शर्मा उपस्थित थे संस्था के संस्थापक डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया |
आयोजन को संबोधित करते हुए बंस नारायण जी ने कार्यक्रम की सराहना कि उन्होंने कहा कि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह बहुत ही अच्छा आयोजन रहा यह आयोजन भिलाई का पहला आयोजन है जो वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए किया गया जिसमे वे अपने परिवार के साथ इस आयोजन में सम्मिलित हुए और इस आयोजन का आनंद लिया इस तरह का आयोजन हमें समाज के साथ जुड़े रखता है |
संचालन संस्था की सचिव सुश्री जसवीर कौर ने किया | कार्यक्रम में संस्था के सदस्य राजेश कुमार प्रजापति ,कौशल तांडी ,आकाश वैष्णव, योगेश कुमार, अनीता पटनायक ,सुमित ताम्रकार, रीना देशमुख, चेतना साहू, माधुरी लेदेकर आदि उपस्थित थे |
यह जानकारी ‘श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन’ की सचिव जसबीर कौर ने दी.
०००००