- Home
- Chhattisgarh
- मास्टर स्ट्रोक [व्यंग्य] : राजशेखर चौबे
मास्टर स्ट्रोक [व्यंग्य] : राजशेखर चौबे
🤣 स्पाइडर लीडर
🤣 राजशेखर चौबे
🤣 रायपुर : छत्तीसगढ़
नेता को वोट की, युवा को रोजगार की, किसान को अच्छे फसल की, लाभार्थी को लाभ की और हम सबको अच्छे दिन की दरकार है । इसी तरह शादी जन्मदिन सालगिरह की पार्टी करने वालों को उपहार की दरकार होती है । उपहार का पैकेट खोल खोल कर देखना और उनकी समीक्षा करना मन को सुकून देता है, हालांकि कभी-कभी इससे बी पी भी बढ़ने लगता है । हम लोग अपने गृह प्रवेश पर QR कोड रखने की ऊंची सोच नहीं रख सकते । हम दोनों गृह प्रवेश में मिले उपहारों की सूची बनाने लगे । एक-एक उपहार को खोल-खोलकर एक कॉपी में नोट करने लगे । एक बड़े से उपहार पर मेरी नजर पड़ी । मैंने देखा उस पर मेरे विभागीय साथी शर्मा जी का नाम था ।
मैंने पत्नी से कहा – देखें , अच्छी खासी कमाई करने वाले शर्मा जी ने आखिर क्या दिया है ?
उपहार खोलने पर उसके भीतर एक “सीनरी ” निकली । उसे देखकर मेरा बिदकना स्वाभाविक था ,
– इतना छिछोरा गिफ़्ट !
यह गिफ़्ट डेढ़ सौ रुपए से अधिक का नहीं है।
– हाँ हाँ , यह गिफ़्ट डेढ़ सौ रुपए का ही है । – (आश्चर्य से) तुम्हें कैसे मालूम ? – क्योंकि उन्हें उनके गृह प्रवेश में इस गिफ्ट को हम लोगों ने ही दिया था ।
उसी दिन सिन्हा जी घर आ गए। यहाँ यह बताना जरूरी है कि वे मेरी तरह केवल व्हाट्सएप ज्ञानी नहीं हैं।
मैं – तोहफ़े देने के लिए इंसान होना जरूरी है। सिन्हा – नहीं ऐसा नहीं है। मैंने समाचार पत्र में पढ़ा है कि इंसानों की तरह अन्य जीव भी अपने साथियों को तोहफे देते हैं । तोहफ़े देकर रिझाना दूसरे जीव भी जानते हैं। कई बार वे अजनबियों से जान पहचान बढ़ाने के लिए तोहफ़े भी देते हैं । कई जीव हमसे आगे हैं और वे गिफ्ट में अपनी जान भी दे देते हैं । – जैसे हम गिफ्ट में किसी दोस्त को खाली डब्बा या ऐसा गिफ्ट दे देते हैं जिससे वह नर्वसा जाए । क्या अन्य जीव जंतु भी ऐसा करते हैं ? – हाँ, कुछ जीव हम जैसे हैं और वे तोहफा देते वक्त धोखा भी देते हैं । अंग्रेजी में एक कहावत है “मेन आर मेन ” यानी पुरुष, पुरुष ही रहेंगे । वैसे यह कहना ज्यादा सही होगा , मेल आर मेल । इसी तरह कहा जा सकता है स्पाइडर मेल आर स्पाइडर मेल । – क्या इस पर भी कोई किस्सा कहानी है ? – कहानी नहीं इस हकीकत को सुनकर दूसरे नर कीड़े भी प्रोत्साहित हो सकते हैं , तो सुनिए, स्पाइडर मैन नहीं स्पाइडर
मेल की कारस्तानी –
” नर स्पाइडर मादा स्पाइडर को कोई कीड़ा या भोजन जाले में लपेट कर देते हैं । जैसे हम गिफ्ट को पैक करवा कर देते हैं । इससे वह गिफ्ट अधिक सुंदर दिखता है। कई बार इस जाले के अंदर कोई शिकार ही नहीं होता है या छोटा शिकार होता है । जब तक मादा स्पाइडर जाले को हटाकर गिफ्ट खोल रही होती है, इसी दौरान नर स्पाइडर उसके साथ संबंध बना लेता है ।”
-इस हकीकत को सुनकर लगता है कि आज के नेता पिछले जन्म के नर स्पाइडर ही हैं। ये भी हमें रेवड़ी का लालच देकर हमारा वोट ले रहे हैं
🤣 • राजशेखर चौबे
🤣 • संपर्क : 94255 96643
▪️▪️▪️▪️▪️▪️