- Home
- Chhattisgarh
- निधन : व्यंग्य पत्रिका ‘अट्टहास’ के संपादक एवं सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव का निधन
निधन : व्यंग्य पत्रिका ‘अट्टहास’ के संपादक एवं सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव का निधन
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
‘माध्यम’ संस्था और ‘अट्टहास’ पत्रिका के माध्यम से लंबे समय से व्यंग्यकारों को मंच प्रदान करने वाले देश के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव का बीते कल लखनऊ में निधन हो गया.
अनूप श्रीवास्तव गद्य और पद्य रचनाओं से देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रिका में रोजाना रूबरू होते थे.
बीते कई वर्षों से ‘अट्टहास सम्मान’ के संयोजक रहे अनूप श्रीवास्तव, प्रति वर्ष देश के एक व्यंग्यकार को ‘अट्टहास सम्मान’ से विभूषित किया करते थे. छत्तीसगढ़ दुर्ग के लब्धप्रतिष्ठित व्यंग्यकार एवं ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के स्तम्भकार ‘कुछ जमीन से कुछ हवा से’ के विनोद साव को भी ‘अट्टहास सम्मान’ प्राप्त हो चुका है.
अनूप श्रीवास्तव के निधन पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि
• ‘छत्तीसगढ़ आसपास’
[ सम सामयिक राजनीति और विचार की पत्रिका ]
• ‘आरंभ’
[ कला, संस्कृति और साहित्य की पत्रिका ]
🕉 शांति
🙏