- Home
- Chhattisgarh
- ‘मैडम टॉयलेट साफ करवाती हैं’, प्रिंसिपल की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, कहा- देती हैं ऐसी धमकी
‘मैडम टॉयलेट साफ करवाती हैं’, प्रिंसिपल की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, कहा- देती हैं ऐसी धमकी
कवर्धा: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। राज्य के कवर्धा जिले में मंगलवार को सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल की प्राचार्य मैडम को हटाने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि मैडम के खिलाफ कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद नाराज छात्र और छात्राएं मंलगवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने सामने धरना देने पहुंचे गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल की प्राचार्य मैडम को बचा रहे हैं।
टीसी देने की धमकी देते हैं
छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य मैडम हम सबसे स्कूल में टॉयलेट साफ करवाती हैं। अगर कोई छात्र या छात्रा ऐसा करने से माना करती है तो प्राचार्य छात्रों की टीसी काट देने की धमकी देती है। छात्रों ने बताया कि इस मामले में हमने 7 जनवरी को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्कूल की पढ़ाई ठप
छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल में प्राचार्य की मनमानी के कारण पढ़ाई की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। छात्रों ने कहा कि अभी तक कोर्स पूरा नहीं हुआ है। लेकिन स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। छात्रों ने कहा कि जब प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई इस कारण से हम प्रदर्शन करने के लिए यहां आए हैं। हालांकि छात्रों की बात अधिकारियों ने सुनी है और मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
पहले भी शिक्षकों के खिलाफ आई हैं शिकायतें
छत्तीसगढ़ में यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कई जिलों में शिक्षकों के व्यवहार को लेकर खबरें सामने आई हैं। कभी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए तो कभी शिक्षक स्कूल में आकर सो जाते हैं।