- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ रायपुर : ‘माइरा रिसोर्ट एवं कन्वेंशन’ में संसदीय समिति की बैठक सेल एससी- एसटी एम्पलाइज फेडरेशन की केंद्रीय कमेटी के साथ सम्पन्न : संसदीय समिति की बैठक में प्रमोशन, आरक्षण, रिजर्वेशन पालिसी और अनेक मुद्दों पर चर्चा : अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरंगों मण्डल ने किया : बैठक में केंद्रीय कमेटी के सदस्य कोमल प्रसाद, विजय कुमार रात्रे और चेतन लाल राणा भी उपस्थित हुए
छत्तीसगढ़ रायपुर : ‘माइरा रिसोर्ट एवं कन्वेंशन’ में संसदीय समिति की बैठक सेल एससी- एसटी एम्पलाइज फेडरेशन की केंद्रीय कमेटी के साथ सम्पन्न : संसदीय समिति की बैठक में प्रमोशन, आरक्षण, रिजर्वेशन पालिसी और अनेक मुद्दों पर चर्चा : अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरंगों मण्डल ने किया : बैठक में केंद्रीय कमेटी के सदस्य कोमल प्रसाद, विजय कुमार रात्रे और चेतन लाल राणा भी उपस्थित हुए
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माइरा रिसोर्ट एवं कन्वेंशन में संसदीय समिति की बैठक सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन की केन्द्रीय कमिटी के साथ हुई I सेल एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरंगों मण्डल ने किया एवं भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद महासचिव विजय कुमार रात्रे, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा ने किया जो कि फेडरेशन के केन्द्रीय कमिटी के सदस्य हैं।
संसदीय समिति की बैठक में प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा, एससी एसटी के अधिकारी कर्मचारियों को रिजर्वेशन पॉलिसी पर ट्रेनिंग की व्यवस्था करवाना, सेल के सभी इकाइयों में भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर म्यूजियम और पुस्तकालय की उनके गरिमा के अनुरूप स्थापना करवाना, एससी एसटी के विद्यार्थियों एवं बेरोजगारों को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु खाली पड़े भवनो को एसोसिएशन, सी एस आर की गतिविधियों में संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने, सेल की सभी इकाइयों में पदोन्नति में आरक्षण को सुनिश्चित करने, सेल की सभी इकाइयों में बाबा साहब के नाम पर कमेटी हॉल प्रदान करने, एससी एसटी के बेरोजगारों को वेल्डिंग, गैस कटिंग जैसे बेरोजगारों को रोजगारोन्मुखी, माइंस में पीने की साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सेल की सभी इकाइयों में बाबा साहब के नाम पर स्कॉलरशिप एवं अवार्ड सुनिश्चित करने, सेल फेडरेशन के एससी एसटी के प्रतिनिधियों का एनजेसीएस एवं अपेक्स लेवल की कमेटी में प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे जोरदार तरीके से उठाए गए। प्रशिक्षण प्रदान करने, को सौंपने, जैसे 13 सूत्री विभिन्न मांगों को जोरदार तरीके से उठाया गया I जिसे संसदीय समिति ने पूरा कराने का आश्वासन दिया.
संसदीय समिति की अध्यक्षता फग्गन सिंह कुलसते पूर्व केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने किया I साथ ही लोक सभा से नगिना सांसद चंद्रशेखर आजाद, प्रतिमा मंडल, हरिशचंद्र मीणI, मल्लू रवि, जगन्नाथ सरकार और डॉo गोविंद मखखपा करजोल एवं राज्य सभा सांसद में से फूलो देवी नेताम और भारत सरकार के सचिव मुकेश कुमार, बी आर शेखर, एनo तोसूनग, पूजा कृथवाल उपस्थित थें I बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन से अध्यक्ष कोमल प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार , उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज जोनल सचिव के डी बघेल, यशवंत नेताम, हेमंत भुआर्य, हेमचंद कुर्रे, जितेंद्र कुमार भारती समाजसेवी बहादुर जैसवारा, रामदुलारे, भूलन प्रसाद सहित भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, सेलम, बर्नपुर, भद्रावती, कॉरपोरेट ऑफिस, रांची सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित रहें.
🟥🟥🟥