- Home
- Chhattisgarh
- इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर-6 भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत संस्था के सदस्यों को दी गई विदाई : संस्था के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि-कभी भुलाया नहीं जा सकेगा वरिष्ठ कर्मियों का योगदान
इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर-6 भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत संस्था के सदस्यों को दी गई विदाई : संस्था के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि-कभी भुलाया नहीं जा सकेगा वरिष्ठ कर्मियों का योगदान
👉 • सोसाइटी के सेवानिवृत सदस्य
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह दिसंबर-2024 या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों सह संस्था के सदस्यों को भावभीनी विदाई दी गई।
सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि सभी वरिष्ठ कर्मी हमारी सोसाइटी के आधार स्तंभ रहे हैं और इनका योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा।
इन रिटायर कर्मियों में पीईएम से बसंत कुमार साहू,स्टील मेल्टिंग शॉप-3,से ब्रह्मदेव,मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल से अनिल कुमार और अरुण कुमार,ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से शेख नूरुद्दीन, ब्लास्ट फर्नेस से प्रमोद कुमार,बार एंड रॉड मिल से वंश गोपाल कारे और पतिराम,दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस से सुकालु राम,लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से सुरेंद्र एकनाथ,प्लेट मिल से धर्मेंद्र कुमार, ऑक्सीजन प्लांट-2 से शिवशंकर नायक,पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से डी.कोंदू, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से राजेश कुमार और ईश्वर लाल लहरी,मेडिकल से प्रकाश सिंह, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से भोजराय,सिंटर प्लांट-2 से हरिश्चंद्र,जयप्रकाश यादव और नोहर सिंह,ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग से पी.जयकुमार और मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल से पुलक क्रांति बरुआ शामिल है। इन सभी रिटायर कर्मियों को सोसाइटी की ओर से उनकी जमा राशि का चेक तथा शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। रिटायर कर्मियों में वंश गोपाल कारे सहित कई अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को साझा किया। इस अवसर पर इंदरजीत कौर, अमिताभ वर्मा (दोनों उपाध्यक्ष) सहित संचालक मंडल के सदस्यगण हरिराम यादव, जेके गहिने, विनोद कुमार वासनिक, नीरजा शर्मा, कुलेश्वर चंद्राकर व पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
आभार व्यक्त सोसाइटी संचालक पवन कुमार साहू ने किया.
००००० ००००० ००००० ००००० ०००००