- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र : सेल स्थापना दिवस-2025 पर बीएसपी के 65 कर्मचारी दीर्घ सेवा सम्मान से हुए सम्मानित : 25 वर्ष की कार्यसेवा पूर्ण करने पर सेल द्वारा यह प्रतिष्ठित सम्मान ‘लांग सर्विस अवार्ड’ दिया जाता है
भिलाई इस्पात संयंत्र : सेल स्थापना दिवस-2025 पर बीएसपी के 65 कर्मचारी दीर्घ सेवा सम्मान से हुए सम्मानित : 25 वर्ष की कार्यसेवा पूर्ण करने पर सेल द्वारा यह प्रतिष्ठित सम्मान ‘लांग सर्विस अवार्ड’ दिया जाता है
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई इस्पात संयंत्र]
24 जनवरी 1973 को देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक इस्पात उत्पादक कंपनी सेल के गठन के उपलक्ष्य में हर साल 24 जनवरी को सेल की सभी इकाइयों में सेल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करने वाले कुल 65 कार्मिकों और अधिकारियों को 24 जनवरी को एक संयुक्त आयोजन में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रतिष्ठित ‘लॉन्ग सर्विस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कार्मिकों और अधिकारियों को 25 वर्ष की कार्यसेवा पूर्ण करने पर दिया जाता है।
इस अवसर पर, मुख्य अतिथि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने 24 जनवरी 2025 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय स्म्भगर में बीएसपी के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, 65 कार्मिकों और अधिकारियों को पुरस्कार के रूप में प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार उपस्थित थे। साथ ही ऑफिसर्स एसोसिएशन, यूनियन एवं संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और संयंत्र कर्मी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सेल स्थापना दिवस पर, सेल गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सेल के 52 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, इस लिहाज से आप लोगों ने अपने जीवन का लगभग आधा समय यहाँ योगदान दिया है। सेल आज जिन ऊँचाइयों का स्पर्श कर रहा है, उसमें हम सभी और आप सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी है। इस लंबी यात्रा में आपने दो तिहाई जीवन व्यतीत किया है और आप सभी के पास लंबा अनुभव है। मैं आशा करता हूँ कि आप सभी शेष एक तिहाई समय को आने वाली पीढ़ी को अपना अनुभव और ज्ञान प्रदान करेंगे और सेल की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, और देश के विकास के लिए इस्पात बहुत ज़रूरी है। इसलिए विकास में इस्पात उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आपसे अपेक्षा है कि आप अपने अनुभवों का लाभ संस्थान को दें। श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि आप स्वस्थ हैं तो संयंत्र भी स्वस्थ और सुरक्षित रहेगा। संयंत्र जितना सुरक्षित होगा, उतना उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने पुनः बधाई देते हुए सभी सम्मानितों के परिवारों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रारंभ में, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर ने अपने स्वागत उद्बोधन में दीर्घकालिक सेवा पुरस्कारों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और दीर्घकालिक सेवा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पुरस्कार विजेताओं की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएँ दी।
संचालन क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के सुप्रियो सेन और आभार व्यक्त महाप्रबंधक [मानव संसाधन] संजय द्विवेदी ने दिया.
०००००