- Home
- Chhattisgarh
- भारतीय सांस्कृतिक न्यास [इंटे क] : ‘इंटेक’ करेगा सांस्कृतिक विरासतों के लिए जनजागरण : स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति, लोककला व परंपराओं अवगत कराएगा ‘इंटेक’
भारतीय सांस्कृतिक न्यास [इंटे क] : ‘इंटेक’ करेगा सांस्कृतिक विरासतों के लिए जनजागरण : स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति, लोककला व परंपराओं अवगत कराएगा ‘इंटेक’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भारतीय सांस्कृतिक न्यास (इंटेक) के दुर्ग-भिलाई अध्याय द्वारा ज़िले में स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से नई शिक्षा नीति के अनुरूप भारत की सांस्कृतिक विरासत, छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं, परंपराओं, पर्वों आदि से संबंधित जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया जावेगा l स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थापित हेरिटेज क्लबों का पुनर्गठन कर सक्रिय बनाया जाएगा, हाना-पोस्टर, पेंटिंग व क्विज स्पर्धाओं का आयोजन किया जावेगा, हेरिटेज वॉक, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, आभूषणों, व्यंजनों के साथ साथ पुराने सिक्कों व डाक टिकटों के संकलन की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी l उपरोक्त निर्णय स्थानीय अध्याय की बैठक में लिए गए l बैठक की अध्यक्षता साहित्यकार रवि श्रीवास्तव ने की l बैठक का संचालन करते हुए अध्याय की संयोजिका डॉ हंसा शुक्ला ने अध्याय कि गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ डी एन शर्मा, प्रसिद्ध व्यंग्यकार विनोद साव, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेलसन, साहित्यकार विद्या गुप्ता, प्रसिद्ध चित्रकार महेश चतुर्वेदी तथा डॉ सुनीता वर्मा, प्रज्ञा सिंह, कांति भाई सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता बी पोलम्मा, महेंद्र देवांगन, विश्वास त्तिवारी, इजा नेलसन पाल तथा आशीष गौराहा सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।
०००००