- Home
- Chhattisgarh
- पखांजुर आसपास
पखांजुर आसपास
●ज्ञापन, आम आदमी पार्टी द्वारा
●धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने से किसानों को धान बेचने में हो रही परेशानी, किसान चिंतित
●अनुविभागीय अधिकारी को समस्याओं से अवगत करवाया गया, ज्ञापन देकर
छत्तीसगढ़ । पखांजुर । परलकोट । परलकोट में किसानों की समस्याओ को देखते हुये आज आम आदमी पार्टी के नेताओ ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय पहुँच समस्याओ के समाधान हेतु अवगत कराकर ज्ञापन दिया गया।
किसान कभी बारदाना को लेकर परेशान तो कभी खरीदी केंद्र से धान उठाव नही होने से खरीदी प्रभावित होने से परेशान रहते है।
इन्ही सब समस्याओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अनुविभागीय अधिकारी पहुँच समस्याओं को तत्काल समाधान करने की पहल करने का ज्ञापन दिया है।
वही दूसरी माँग परलकोट के अधिकतर राशन दुकान में राशनकार्डधारियों को शासन से मिट्टी तेल देने का जो मात्रा निर्धारित किया गया है वो नही दिया जा रहा है। जबकि निर्धारित मात्रा में हर राशनकार्डधारी को उपलब्ध कराना रहता है।
आप के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि जो भी निर्धारित है उसी मात्रा में हितग्राहियों को देने की मांग किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पखांजुर मंडल अध्यक्ष प्रशांत हालदार, राकेश मित्रा, मनोज नेताम, हरी महेश्वर बर्मन, किशोर आदि, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
【 प्रसन्नजीत सरकार, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. 】