• Chhattisgarh
  • न नौकरी बची, न शादी और इज्जत का फालूदा… सैफ अली खान मामले में गलतफहमी का शिकार हुए आकाश कनौजिया की आपबीती

न नौकरी बची, न शादी और इज्जत का फालूदा… सैफ अली खान मामले में गलतफहमी का शिकार हुए आकाश कनौजिया की आपबीती

3 months ago
423

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी आकाश कनौजिया को सैफ अली खान मामले के संदिग्ध समझकर गलती से आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया। मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई तस्वीर के आधार पर यह गलतफहमी हुई। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन इस घटना ने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया। नौकरी गई, शादी टूटी और समाज में बदनामी झेलनी पड़ी। यह घटना 18 जनवरी को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के आने के बाद घटी।

आरपीएफ ने सीधे ये काम किया

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 18 जनवरी की दोपहर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पहुंची। मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध इसी ट्रेन से भाग रहा है। इस सूचना के आधार पर आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच की। फोटो से मिलान करते हुए आरपीएफ ने आकाश को हिरासत में ले लिया। आकाश ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है और चांपा अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसके बावजूद आरपीएफ ने उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस से छूटने के बाद लगा बदनामी का दाग

मुंबई पुलिस ने देर रात तक आकाश से पूछताछ की। लेकिन अगले दिन बिना किसी कार्रवाई के उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने माना कि वह असली आरोपी नहीं है। हालांकि पुलिस की गिरफ्त से रिहाई के बाद भी आकाश की मुश्किलें कम नहीं हुईं। उस पर बदनामी का दाग लग गया। इस घटना ने उसकी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया।

लड़की वालों ने तोड़ा रिश्ता

आकाश की नौकरी छूट गई। उसकी शादी तय थी, लेकिन पुलिस हिरासत की खबर सुनकर लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। यहां तक कि उसके अपने परिवार और दोस्त भी उससे दूरी बनाने लगे। रेलवे पुलिस की एक छोटी सी गलती ने आकाश की जिंदगी तबाह कर दी।

सैफ से सामना करा दो- आकाश

आकाश ने बताया कि उसने पुलिस से सैफ अली खान से सामना कराने की भी बात कही थी। ताकि मामले में पारदर्शिता आ जाए। आखिरकार बेगुनाही का पता चलते ही मुंबई पुलिस ने आकाश को छोड़ दिया। आकाश ने बताया कि मुंबई पुलिस ने मुझे जाने के लिए बोला। वे फ्लाइट से मुंबई लौट गए। मुझसे कहा आप जैसे भी जाना चाहे जा सकते हैं।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़