- Home
- Chhattisgarh
- यात्री परेशान: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रही भीड़, फेरे बढ़ाने की उठी मांग







यात्री परेशान: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रही भीड़, फेरे बढ़ाने की उठी मांग
रायपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने और आने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से यात्री किसी तरह मेले में शामिल हो रहे है।
दुर्ग से प्रयागराज होकर चलने वाली नौतनवा, सारनाथ और गोंदिया-बरौनी जैसी ट्रेनों में जितनी भीड़ देखी जा रही है, उतनी ही स्पेशल ट्रेनों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। हालांकि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रेलवे अलग-अलग तारीखों में चला रहा है।
एक ट्रेन तो केवल दुर्ग और कटनी के बीच चार फेरों के लिए दौड़ रही है, ताकि कटनी पहुंचकर किसी दूसरी ट्रेनों से लोग प्रयागराज पहुंच सकें। वहीं, वापसी में कटनी से दुर्ग आने वालों को सुविधा मिल सके।
बावजूद इसके स्पेशल ट्रेनें कम पड़ रही है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्री, अधिकारियों से ट्रेनों की संख्या और उनके फेरे बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।
ये ट्रेनें चल रही हैं प्रयागराज तक
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08761/08762 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी, पांच फरवरी और 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-कटनी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को चलेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू, एक एसी थ्री, 14 स्लीपर, चार जनरल एवं दो एसएलआर, आरडी सहित 22 कोच उपलब्ध रहेगी।
पहले से चल रही हैं ये ट्रेनें
इसी तरह जिन ट्रेनों को पहले से ही कुंभ के लिए चलाने की सूची जारी गई थी, उसमें ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग से आठ फरवरी को चलेगी और वाराणसी से 10 फरवरी वापस दुर्ग के लिए रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 22 फरवरी को चलेगी और वाराणसी से 24 फरवरी को रवाना होगी। ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-टुंडला कुभ मेला स्पेशल 15 फरवरी को दुर्ग से टूंडला के लिए चलेगी।
ट्रेन नंबर 08796 टुंडला से दुर्ग के लिए 17 फरवरी को चलेगी। इन ट्रेनों के अलावा दक्षिण भारत तरफ की ट्रेनें गोंदिया, बालाघाट, जबलपुर, कटनी होकर चल रही हैं।
दुर्ग तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस चलाने की मांग
विंध्याचल कल्याण समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह से मुलाकात कर बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को दुर्ग तक चलाने मांगपत्र सौंपा। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों को बिलासपुर जाना और वहां से किसी तरह दूसरी ट्रेनों में आना पड़ता है।
यह मांग कई वर्ष से करते आ रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष कल्याण प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में मधुकर द्विवेदी, ब्रृजेश चौरसिया महासचिव, प्रेम शुक्ला सचिव, लालजी पाण्डेय, चंद्र सेन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह से इस बहुप्रतीक्षित मांग को रेलमंत्री से पूरा कराने का आग्रह किया है।
दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए ट्रेन नंबर 22867/22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच की अस्थायी रूप से लगाया जा रहा है। यात्रियों को यह सुविधा दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के लिए 28 जनवरी को तथा नई दिल्ली तरफ से 29 जनवरी को मिलेगी।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़