• Chhattisgarh
  • THANK You BHILAI : थैंक यू भिलाई का आगाज 2 फ रवरी को सुबह 9.00 बजे : सद्भावना दौड़ और सम्मान

THANK You BHILAI : थैंक यू भिलाई का आगाज 2 फ रवरी को सुबह 9.00 बजे : सद्भावना दौड़ और सम्मान

1 month ago
291

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

थैंक यू भिलाई : हजारों कि संख्या में भिलाई बिरादरी लगाएगी सद्भावना दौड़,होंगे भिलाई नव रत्न एवं कई समाज से जुड़े अनुकरणीय कार्य करने वाले लोग व समाज सेवी संस्था सम्मानित और यह सब होगा इसलिए क्योंकि
छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पहचान बनाने वाली भिलाई का हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। आज हम सभी लोग छत्तीसगढ़ के औद्योगिक तीर्थ भिलाई के ऋणी है। अतः वक्त है कि हम भिलाई के प्रति अपनी हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 2 फरवरी 2025 को एक साथ Thankyou Bhilai’ का जयघोष करते हुए सद्भावना दौड़ में सहभागिता देवें ।

शपथ फाऊण्डेशन भिलाई, भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के लिए भारत एवं सोवियत संघ (रुस) के ‘Agreement’ की तिथि 2 फरवरी 1955 की ऐतिहासिक तिथि के आधार पर आगामी 2 फरवरी, 2025, दिन रविवार को भिलाई के उन महान विभूतियों का जो चिकित्सा, शिक्षा, खेल, उद्योग, महिला शसक्तिकरण, पर्यावरण, जन-जागरण, साहित्य, कला एवं संस्कृति क्षेत्र में भिलाई का गौरव बढ़ायें हैं, उन्हें शपथ फाऊंडेशन भिलाई व्दारा नवरत्नों को सम्मानित कर शपथ फाऊण्डेशन (संस्था) अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगी।

शपथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भिलाई वासियों की गरीमामयी उपस्थिति हेतु एवं इस सुंदर क्षण का साक्षी बनने हेतु आह्वाहन किया है !

ये जानकारी ‘शपथ फाउंडेशन’ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने दी.

🙏

आप भिलाईवासी सादर आमंत्रित हैं.

०००००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़