• Chhattisgarh
  • शख्सियत : लीनेस मृदुला रोजिंदार

शख्सियत : लीनेस मृदुला रोजिंदार

2 months ago
255

लीनेस मृदुला रोजिंदार : आपका जन्म महाराष्ट्रीयन संस्कारित परिवार में 13 अगस्त को जबलपुर में हुआ,कुछ वर्ष पश्चात माँ(अक्का).ऊषा. खेरडेकर और पिताजी सी.आर ( अक्का) खेरडेकर भिलाई स्टील प्लांट में सेवारत रहे वहीं आपकी पढ़ाई प्रारम्भ हुई ,कॉलेज की शिक्षा M.A.समाज शास्त्र आपने भोपाल से पूर्ण किया,स्कूल, कॉलेज में आप को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से नवाजा गया, बास्केटबॉल, खो खो ,आपके प्रिय खेल थे, भोपाल यूनिवर्सिटी की एथलेटिक्स की कप्तान भी आपको नियुक्त किया गया,आपको भारत सरकार द्वारा 3 वर्ष अविभाज्य मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई,भिलाई में सत्र 2000 में अपने सनराइज पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी,इसके पहले महाराष्ट्र महिला मंडल सेक्टर 4 की चार्टर बनाया गया था उस क्लब को 25 वर्ष पूरे हुए जो मेरे जीवन रजत वर्ष रहा
स्वतंत्रता युद्ध के महानायक गुरिल्ला युद्ध के प्राणेता श्री श्रीमान तात्या टोपे जी के प्रपौत्र श्रीनिवास रोजिन्दार जी के साथ परिणय सूत्र बंधी ,आपको पुत्र गौरव-पुत्रवधु रोहिणी औऱ पोता नील आपके जीवन के पुत्ररत्न हैं ,श्री जी औऱ गौरव इंजीनियर हैं और दोनों भिलाई के प्रसिद्ध सफल उद्योगपति हैं
जीवन में समाज सेवा की लगन के साथ अपने अपना कार्यक्षेत्र बहुत ही सफलता पूर्वक पूर्ण किया.

आप 2011-12 में डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट बनी,
2019-20 में मल्टीपल प्रेसीडेंट बनी,
2021 से 2023 तक आप लीनेस क्लब की चीफ एडवाईजर हैं आपको
2023 से मल्टीपल सरगम 2 की फाउंडर भी बनाया गया,

मृदुला रोजिंदार बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं. आप उन सबकी पर्याय हैं, जिसका मूल्यांकन आने वाली पीढ़ीयाँ करेंगी.

• प्रस्तुति-
• कैलाश बरमेचा जैन

०००००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़