• Chhattisgarh
  • जवानों ने एक ही महीने लिया बदला, कौन है हुंगा कर्मा जिसे गढ़ में घुसकर मारा, 8 सुरक्षाकर्मियों की शहादत का था मास्टर माइंड

जवानों ने एक ही महीने लिया बदला, कौन है हुंगा कर्मा जिसे गढ़ में घुसकर मारा, 8 सुरक्षाकर्मियों की शहादत का था मास्टर माइंड

2 months ago
309

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में मारे गये 31 नक्सलियों में एक टॉप लीडर हुंगा कर्मा भी शामिल था। हुंगा कर्मा पिछले महीने आईईडी से सुरक्षाबलों की गाड़ी को उड़ाने की घटना का मास्टरमाइंड था। जवानों ने बीजापुर एनकाउंटर में इसे भी मार गिराया था। इसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कर्मा इस वर्ष छह जनवरी को सुरक्षाबलों पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था।

6 जवनरी को हुआ था हमला

छह जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर के कुटरू थानाक्षेत्र में अंबेली गांव के पास हमला किया था। लगभग 70 किलोग्राम वजनी विस्फोटक का उपयोग कर एक वाहन को उड़ा दिया था, जिससे आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इसके साथ ही और वाहन चालक की मौत हो गई थी। इसके अलावा कर्मा 2006 के मुरकीनार पुलिस शिविर पर हुए हमले का भी मास्टरमाइंड था, जिसमें 11 पुलिसकर्मी मारे गए थे।

1996 में संगठन में हुआ था भर्ती

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के मुताबिक कर्मा 2007 के रानीबोदली शिविर पर हमले में भी शामिल था। इस घटना में सुरक्षाबलों के 55 जवानों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार कर्मा ऊर्फ सोनकू 1996 में माओवादी संगठन में भर्ती हुआ था। वह लंबे समय से संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। कर्मा के खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, शिविर पर हमला और पुलिस दल पर हमला समेत आठ मामले दर्ज हैं।

हथियार भी हुए थे बरामद

सुंदरराज पी ने ने बताया कि पहचान के बाद 28 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं जबकि शेष तीन मृत नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है। इस वर्ष अब तक राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों में 81 नक्सली मारे गए। इनमें से 65 बस्तर संभाग में मारे गए। बस्तर संभाग में बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस वर्ष अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद दो एके 47 राइफल, पांच सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो इंसास राइफल और तीन .303 राइफल समेत 77 हथियार बरामद किए गए हैं।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़