- Home
- Chhattisgarh
- अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा जत्था, अमृतसर एयरपोर्ट पर करेगा लैंड, किस राज्य के सबसे ज्यादा अवैध अप्रवासी?






अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा जत्था, अमृतसर एयरपोर्ट पर करेगा लैंड, किस राज्य के सबसे ज्यादा अवैध अप्रवासी?
अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों(Illegal Indian immigrants Deportation) का दूसरा जत्था आज रात 10 बजे अमृतसर(Amritsar) पहुंचेगा. इस सैन्य विमान में 119 भारतीय सवार होंगे. अमेरिका से जबरन वापस भेजे जाने वाले 119 अवैध भारतीय प्रवासियों में सबसे अधिक पंजाब के 67 लोग हैं, दूसरे स्थान पर हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं. जिसमें गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के 2-2 और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.
अवैध अप्रवासी भारतीयों का यह दूसरा जत्था
यह महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यहां से निर्वासित भारतीयों का दूसरा जत्था होगा. इससे पहले, 104 अवैध प्रवासियों का एक जत्था अमृतसर पहुंचा था.
दरअसल, यह पहली बार नहीं है कि अमेरिका अवैध प्रवासियों को बाहर निकालता है; इसके बारे में संसद में काफी बहस हुई थी, जिसमें विपक्ष ने अप्रवासी भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़े जाने का आरोप लगाया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद संसद में कहा कि यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है, यह पहले भी होता रहा है, और उन्होंने हर साल का डेटा भी दिखाया था.
अवैध अप्रवासी भारतीयों पर क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासी नागरिकों को भारत स्वीकार करेंगे. यह सिर्फ भारत की समस्या नहीं है. यह एक वैश्विक मुद्दा है. अवैध अप्रवासी नागरिकों को दूसरे देशों में रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. हम अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस लेने को तैयार हैं.
भगवंत मान ने लगाया आरोप
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अवैध अप्रवासी भारतीयों की वापसी पर केंद्र पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में अप्रवासियों के विमान को उतारना गलत था.
क्या दिखेगा PM मोदी के दौरे का असर?
डिपोर्टेशन पर संसद में मचे गुस्से के बाद भारत ने अमेरिकी अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की है, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के यूएस दौरे पर भी चर्चा हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप प्रशासन पिछले दो दिनों में मोदी की मेजबानी में क्या रुख अपनाता है? पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात का परिणाम हो सकता है, यानी अवैध प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नहीं पहनानी चाहिए. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों को इस बार रेगुलर फ्लाइट से लाया जा रहा है या पिछली बार की तरह सैन्य विमान से निकाला जाएगा.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़