- Home
- Chhattisgarh
- इसे कहते हैं कांटे की टक्कर! जनता ने दोनों उम्मीदवारों को दिए बराबर वोट, विजेता चुनने के लिए निकाली गई लॉटरी






इसे कहते हैं कांटे की टक्कर! जनता ने दोनों उम्मीदवारों को दिए बराबर वोट, विजेता चुनने के लिए निकाली गई लॉटरी
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। सभी 10 नगर निगमों में भाजपा का कब्जा हो गया है। इसके अलावा बीजेपी ने नगर पालिका और नगर पंचायत में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि सूरजपुर जिले की प्रतापपुर नगर पंचायत में ऐसा रिजल्ट आया जिसके पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुए। अंतिम में जीत और हार का फैसला अनोखे अंदाज में किया है।
दोनों को मिले 156 वोट
वार्ड नंबर चार में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। दोनों के बीच कांटे की टक्कर भी थी जिसका असर काउंटिंग में भी दिखाई दिया। यहां से दोनों प्रत्याशियों को 156-156 वोट मिले। जिस कारण से चुनाव परिणाम टाई हो गया।
लॉटरी पद्धति से चुना गया विजयी उम्मीदवार
नियमों के अनुसार, अगर दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलते हैं तो ऐसे में विजेता का फैसला लॉटरी पद्धति से किया जाता है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची बनाकर ड्रॉ किया। ड्रॉ में मुकेश तायल का नाम निकला, जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में जीत का जश्न शुरू हो गया। इस तरह से बीजेपी के मुकेश तायल वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद बने।
अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा
प्रतापपुर नगर पंचायत के 15 वार्ड हैं। 8 वार्डों में कांग्रेस और 7 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है। हालांकि, नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। नतीजे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़